Facebook-Instagram down: फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन होने से दुनियाभर के हजारों यूजर्स परेशान, कंपनी ने नहीं बताई समस्या की वजह
मुख्यधारा डेस्क
बुधवार की सुबह सोशल मीडिया साइट फेसबुक और इंस्टाग्राम दुनियाभर में हजारों यूजर्स के लिए डाउन हो गया। डाउन डिटेक्टर पर सैकड़ों यूजर्स ने इन ऐप्स से जुड़ी समस्याओं को रिपोर्ट किया। जिन लोगों के अकाउंट उनके डिवाइस पर पहले से लॉगइन हैं, उन्हें अपने सामने एक ब्लैंक पेज दिखाई दे रहा है। लोगों को फेसबुक पर न तो किसी की पोस्ट दिखाई दे रही है और न ही वह किसी फंक्शन का इस्तेमाल कर पा रहे हैं।
फेसबुक में परेशानी बुधवार सुबह 7 बजे के करीब रिकॉर्ड की गई है। यूजर्स के अकाउंट्स अपने आप ही लॉगआउट हो रहे हैं। कई यूजर्स ने एरर मैसेज दिखने की बात भी कही है। यूजर्स को अपनी फीड रिफ्रेश करने में परेशानी आ रही है।
फेसबुक और इंस्टाग्राम ने अभी तक आउटेज से जुड़ा कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। ये आउटेज किस कारण से हुआ है इसके कारण भी अभी साफ नहीं है। इसे ठीक होने में कितना समय लगेगा इसकी भी कोई जानकारी नहीं है।
इससे पहले 5 मार्च की रात मेटा कंपनी के दोनों प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स को लॉगिन और फीड रिफ्रेश करने में दिक्कत आई थी। वहीं, इंटरनेट पर नजर रखने वाली कंपनी ने कहा है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम सिर्फ देशभर में नहीं बल्कि दुनियाभर में ठप हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मेटा के मुख्य सेंटर में सर्वर से जुड़ी परेशानी हो सकती है। रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि इस दिक्कत को जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : जागर गायिका पद्मश्री बसंती बिष्ट ने श्री दरबार साहिब में टेका माथा