एक नजर: फटी जींस के बयान पर एक बार फिर बोले सांसद तीरथ सिंह रावत (tirath singh rawat), फटा कपड़ा हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं - Mukhyadhara

एक नजर: फटी जींस के बयान पर एक बार फिर बोले सांसद तीरथ सिंह रावत (tirath singh rawat), फटा कपड़ा हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं

admin
1652669249010

श्रीनगर। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत (tirath singh rawat) ने कहा कि वह अपने फटी जींस पर दिए गए पुराने बयान पर कायम हैं, क्योंकि फटे कपड़े हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं रहे हैं।

गत दिवस गढ़वाल सांसद tirath singh rawat एक कार्यक्रम में श्रीनगर गढ़वाल पहुंचे थे, जहां उन्होंने फटी जींस पर कहा। उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों के लोग आज भारतीय संस्कृति का अनुसरण कर रहे हैं, जबकि हम पश्चिम की संस्कृति ओर भाग रहे हैं और फटी जींस पहन रहे हैं।

तीरथ सिंह रावत tirath singh rawat) ने कहा कि हुए वे फटी जींस पर अपने पुराने बयान पर आज भी कायम हैं। उन्होंने कहा कि उनके बयान को तब लाखों लोगों ने सोशल मीडिया पर समर्थन किया, इससे वे गौरवान्वित महसूस करते हैं। तीरथ सिंह ने कहा कि फटा कपड़ा हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है और पूरा बदन ढकना हमारी संस्कृति में है।

बताते चलें कि गत वर्ष उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहने के दौरान उन्होंने देहरादून में एक कार्यक्रम में फटी जींस को लेकर बयान दिया था, जिससे उनकी काफी आलोचना हुई थी। उनका कहना था कि जींस पहनने को लेकर उन्होंने कभी नहीं कहा, बल्कि उनका मंतव्य सिर्फ फटी जींस को लेकर था।

Next Post

बुद्ध पूर्णिमा (budh pornima) विशेष: राजमहल छोड़ राजा सिद्धार्थ ने गौतम बुद्ध बनकर दुनिया में ज्ञान का प्रकाश फैलाया

शंभू नाथ गौतम धार्मिक और आस्था की दृष्टि से आज देश में एक और पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इसके साथ साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लग चुका है। हालांकि यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई […]
IMG 20220516 WA0002

यह भी पढ़े