दु:खद हादसा: एमपी के खरगोन (Khargone) में बस पुल से गिरी, 15 लोगों की मौत, 35 घायल, वीडियो
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या, रेस्क्यू अभियान जारी
मुख्यधारा डेस्क
मध्य प्रदेश में आज सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। एमपी के खरगोन में एक यात्री बस पुल से गिर गई है जिसमें अब तक करीब 15 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस घटना में 35 लोगों के घायल होने की खबर है।
खरगोन जिले के सेगांव से इंदौर को जा रही यात्री बस ग्राम दसंगा में पुल से नीचे जा गिरी, बस में 40 लोग बस में सवार थे पंद्रह लोगों की मौत की खबर, प्रशासन और ग्रामीणों की मदद से बचाव कार्य जारी है।@ABPNews @vivekbajpai84 pic.twitter.com/Eeqvzy0Eql
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) May 9, 2023
बताया जा रहा है कि बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। ग्रामीणों ने घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया है। आज सुबह मध्य-प्रदेश के खरगोन में इंदौर जा रही थी । बस खरगोन में खरगोन टेमला मार्ग पर दसंगा के पास ही पहुंची थी कि चालक नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित बस पुल से नीचे जा गिरी। 50 फीट ऊंचे पुल से सूखी नदी में यात्रियों से भरी बस गिर गई।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बस में फंसे यात्रियों को निकालना शुरू कर दिया और हादसे की जानकारी पुलिस को भी दी। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी एक्टिव मोड में आ गई। तुरंत ही मौके की ओर एम्बुलेंस रवाना की गई और पुलिस टीम भी भेजी गई।
पुलिस और एम्बुलेंस के मौके पर पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने कई घायलों को ट्रैक्टर ट्रॉली से नजदीकी अस्पताल भेजा। घटना की सूचना मिलने पर एसपी, कलेक्टर और विधायक मौके पर पहुंचे हैं। वहीं, घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि 35 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हालांकि, पुलिस और प्रशासन ने अब तक मौतों की पुष्टि नहीं की है। मौतों का आंकड़ा बढ़कर 20 तक पहुंच सकता है।
हादसे में ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर की भी मौत होने की सूचना है। हादसे का शिकार हुई बस में करीब 50 यात्री सवार थे। बस में फंसे लोगों को निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है।
मौके पर पहुंचे विधायक रवि जोशी से चर्चा के दौरान ग्रामीण बोले कि रोजाना बसे ओवरलोड होकर तेज रफ्तार में गुजरती हैं। कई बार हमने बस वालों को टोका लेकिन वो दादागिरी करने लगते हैं। जिलेभर में बस वालों की मनमानी चल रही है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन में हुई बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।