अगले दिन हरिद्वार तक टे्रन में आएंगे गढ़वाल मंडल के प्रवासी
देहरादून। कुमाऊं मंडल के गुजरात में रहने वाले प्रवासियों के लिए खुशखबरी है। सोमवार सुबह सूरत, गुजरात से कुमाऊं मंडल के जनपदों के लगभग 1200 प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन काठगोदाम के लिए प्रस्थान करेगी। काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर इसके लिए व्यापक तैयारियां कर दी गई हैं।
जल्द ही कई और ट्रेनें और बसें अलग-अलग राज्यों से उत्तराखंड की ओर प्रस्थान करेंगी। हालांकि पुणे में हॉटस्पॉट का कारण आड़े आ गया है। जिस कारण अभी वहां से ट्रेन के चलने में रुकावट हो रही है। बताया गया कि इस मामले में भी वार्ता चल रही है और जल्द ही पुणे से भी ट्रेन उत्तराखंड के लिए प्रवासियों को लाना शुरू कर देंगी। अभी तक लगभग 26 हजार प्रवासी सकुशल उत्तराखंड लाये गए हैं। प्रदेश सरकार ने सभी प्रवासियों से अपील की गई है कि संयम व धैर्य बनाए रखें और जल्दबाजी में भीड़ एकत्र न करें। सभी प्रवासियों को सकुशल उत्तराखंड लाने के लिए काम किया जा जाएगा।
सोमवार को गुजरात के सूरत से कुमाऊं के विभिन्न स्थानों (अल्मोड़ा-119, बागेश्वर-291 चम्पावत-06, हल्द्वानी-462, नैनीताल-48, पिथौरागढ़-254, रानीखेत-04, ऊधमसिंहनगर-16) के लगभग 1200 प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन काठगोदाम के लिए प्रस्थान करेगी। सभी लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की गई है। कहा गया है कि ट्रेनें और बसें अलग-अलग राज्यों से उत्तराखंड की ओर प्रस्थान करेंगी।
देखिये लिस्ट:-
लिस्ट के अलावा पूरे 1200 लोगों को कल काठगोदाम लाया जाएगा। उन सभी लोगों को सूचित किया जा रहा है।
बहरहाल, प्रवासियों की धड़कनें एक बार फिर उत्तराखंड पहुंचने के लिए तेज हो गई हैं। उम्मीद हैं सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में सभी प्रवासी अपनों के बीच जल्द अपने घरों में पहुंच जाएंगे।
यह भी पढ़ें : धर्मसंकट में फंसे ग्राम प्रधान। शासन का आदेश मानें या झेलें ग्रामवासियों की दुश्मनी!
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग : ग्रीन जोन वाले उत्तरकाशी में भी एक कोरोना पॉजीटिव। अब 68 हुई संख्या
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : उत्तराखंड में कोरोना का कहर। आज चार कोरोना पॉजीटिव आए सामने। 67 हुआ आंकड़ा