देहरादून। काफी दिनों की कयासबाजी के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए चंपावत की राह प्रशस्त होने जा रही है। इसी कड़ी में आज गुरुवार को विधायक कैलाश गहतोड़ी (kailash gahtori) इस्तीफा देने जा रहे हैं, जिसके बाद सीएम धामी इस सीट से उपचुनाव लड़ेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी (kailash gahtori) कल अपने पद से विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा सौंप देंगे। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी इस बात के संकेत दिए हैं। कौशिक ने कहा कि बातचीत चल रही है व कैलाश गहतोड़ी गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी को विधायकी से इस्तीफा देंगे। गहतोड़ी ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को सीट खाली करने का प्रस्ताव सौंप दिया है।
बताते चलें कि चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी (kailash gahtori) ने सबसे पहले पुष्कर धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने की बात कही थी। इसके बाद एक के बाद एक कई विधायकों ने मुख्यमंत्री धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने की पेशकश की।
विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में 47 सीटें जीती, किंतु पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से चुनाव हार गए। बावजूद इसके धामी के नेतृत्व में मिली शानदार जीत के बाद पार्टी हाईकमान ने उन पर एक बार फिर से भरोसा जताते हुए उन्हें उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया। ऐसे में उन्हें 6 माह के भीतर चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचना है।
इसी कड़ी में सीएम बनने के बाद धामी का सबसे पहला दौरा भी चंपावत का था, जहां से उन्होंने चुनाव लड़ने को लेकर लोगों की नब्ज टटोली थी। इस सीट के विधायक कैलाश गहतोड़ी इस्तीफा देने जा रहे हैं। ऐसे में धामी की चंपावत सीट से चुनाव लड़ने की राह प्रशस्त होने जा रही है।
चंपावत विधानसभा सीट पर राज्य गठन के बाद से हुए 5 विधानसभा चुनाव में भाजपा को तीन बार जीत मिली है। पिछली दो बार से यहां भाजपा प्रत्याशी जीतते आ रहे हैं।