देहरादून। लगातार दूसरे दिन ऊधमसिंहनगर से कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। गत दिवस भी बाजपुर से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। वह व्यक्ति ट्रक चालक था। ऐसे में उसके संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करना बड़ी चुनौती है।
वहीं आज भी ऊधमसिंहनगर में दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों मरीज अल्मोड़ा जनपद के रहने वाले हैं। ये दोनों युवक दिल्ली से लौटे हैं।
इस प्रकार अब उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 57 तक पहुंच गई है। हालांकि अब तक कुल 36 मरीज स्वच्छ होकर अस्पतालों से अपने घर जा चुके हैं।
इससे पहले ऋषिकेश एम्स में भी चार कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती किया गया है।
बताते चलें कि लॉकडाउन आगामी 3 मई को खत्म होने वाला है, लेकिन जिस तरह से उत्तराखंड में रोजाना लगातार कोरोना संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं, उससे संभावना जताई जा रही है कि अभी फिलहाज कोरोना की रफ्तार रुकने वाली नहीं है। ऐसे में बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वालों की सघन स्क्रीनिंग करवानी सरकार व स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड के लिए चुनौती बनता जा रहा है।
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग : गढ़वाल में फंसे लोग अपने राज्यों को जाना चाहते हैं तो यहाँ करें फोन