- ज्योति विद्यापीठ महिला विश्विद्यालय के शोधार्थी ने जीता स्वर्ण पदक।
देहरादून/मुख्यधारा
शोधार्थी अमित चमोली द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता मे स्वर्ण पदक जीतकर पूरे विश्वविद्यालय के साथ देश को गौरवांवित किया है, मूलतः उत्तराखण्ड के रहने वाले अमित चमोली ज्योति विद्यापीठ जोकि राजस्थान मे स्थित है के शोधार्थी भी है, साथ ही वे अपने शोध को आगे बढ़ाने के साथ साथ कराते खेल मे प्रतिभाग करते आ रहे है, उनके द्वारा पूर्व मे भी विभिन्न राष्ट्रीय एंव अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओ मे प्रतिभाग किया चुका है।
प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश के आगरा क्षेत्र मे कराया गया था जहां भारत के साथ साथ नेपाल, श्रीलंका ewam नेपाल द्वारा प्रतिभागिय किया गया।
उनकी इस उपलब्धी पर ATSK UTTRAKHAND ke चेयरमैन aryander शर्मा द्वारा उन्हें बधाई दी गई है, वहीं कोच अजय गुरुंग का मानना है कि आगे भी अमित का प्रयास रहेगा कि वह पदक जीतकर देश का नाम ऊंचा करते रहेंगे |
यह भी पढ़े : बिग ब्रेकिंग: प्रदेश में आज कोरोना व ओमिक्रॉन का धमाका। देखें जिलेवार आंकड़े
यह भी पढ़े : बड़ी खबर: भाजपा के कार्यक्रम में फैला रायता!
यह भी पढ़े : बड़ी खबर: मुख्य सूचना आयुक्त व दो सूचना आयुक्तों की नियुक्ति। देखें आदेश
यह भी पढ़े :बड़ी खबर: मृत्युंजय मिश्रा को किसी भी दशा में न दिखाएं कोई भी पत्रावली : जोशी
यह भी पढ़े : Breaking: आईपीएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल। देखें सूची