- रुचियां कई हो, लेकिन लक्ष्य एक ही रखना जरूरी
देहरादून/मुख्यधारा
डी.आई.जी जन्मेजय खंडूरी ने कहा कि सफलता के लिए जरूरी है कि इंसान अपने सामने सिर्फ एक ही लक्ष्य रखें और पूरी शिद्दत से उसका पीछा करें ।
डीआईजी खंडूरी आज ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय में स्टूडेंट इंटरेक्शन प्रोग्राम के तहत छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए।
डीआईजी खंडूरी ने कहा कि इंसान एक समय में कई रुचियां रख सकता हैं लेकिन उसका लक्ष्य सिर्फ एक होना चाहिए।अच्छे कैलिबर वाले लोग अपने जीवन में कभी भी कैरियर बैकअप प्लान नहीं रखते और पूरी ताकत से अपने लक्ष्य तक पहुंचने की चेष्टा करते हैं और एक दिन उसे जरूर पाते हैं ।
अपने जीवन का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वह भी सिविल सर्विसेज की परीक्षा में पहली बार नाकाम हुए थे हमें कभी भी अपनी नाकामयाबियों से डरना नहीं चाहिए ऐसा करने पर भी नाकामयाबियां सफलता में बदल सकती हैं।उन्होंने कहा कि 20 से 40 तक की उम्र हमारी प्राइम उम्र होती है और इस दौर में की गई मेहनत हमारा भविष्य निश्चित करती है।
डीआईजी खंडूरी ने छात्र छात्राओं के साथ अपने अनुभव साझा किए और उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर जनरल डॉ संजय जसोला, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ जे कुमार, प्रो वी सी, डॉ ज्योति छाबड़ा, रजिस्टार कैप्टन हिमांशु धूलिया, शिक्षक और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डीन मैनेजमेंट डॉ विशाल सागर किया।
यह पढ़े : Breaking: उत्तरकाशी में पुलिस दारोगाओं का तबादला। देखें सूची
यह पढ़े : ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में नये कुलपति बने जे कुमार, जसोला होंगे डीम्ड में डीजी