- उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UKSSSC व अन्य भर्तियों में सीबीआई जांच की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे बेरोजगार युवा
- उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
नीरज उत्तराखण्डी/पुरोला
पुरोला नगर पंचायत के अंतर्गत सोमवार को क्षेत्र के सैकड़ों शिक्षित बेरोजगार युवाओं ने यूकेएसएसएससी (UKSSSC) सहित अन्य विभागों की भर्ती में हुए धांधली की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
पेपर लीक एवं बैकडोर से नियुक्तियों के मामले में सीबीआई जांच व परीक्षाएं निरस्त कर दुबारा परीक्षाएं आयोजित कराने की मांग को लेकर सोमवार को क्षेत्र के सैकड़ों बेरोजगार युवाओं ने मुख्य बाजार सहित तहसील परिसर में जुलूस प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में बेरोजगारों ने मामले में सीबीआई जांच, दोषियों को शख्त सजा एवं सम्पति की ईडी जांच करवानें की मांग की।
युवाओं ने मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में कहा कि देवभूमि में पहले पेपर लीक धांधली, अब विधान सभा में बैकडोर नियुक्ति समेत फोरेस्टगार्ड भर्ती, जेई, एई भर्ती, पुलिस भर्ती, एलटी, प्रवक्ता आदि कई सरकारी संस्थानों में उजागर भ्रष्टाचार दुर्भाग्यपूर्ण है तथा प्रदेश के वर्षों से तैयारी कर रहे गरीब युवाओं के भविष्य के साथ अन्याय हुआ है।
ज्ञापन में कहा गया है प्रतियोगी परीक्षाओं में इस तरह के घोटालों से पहाड़ के युवाओं का मनोबल दिनों दिन गिर रहा है, जबकि भ्रष्टाचारी एंव माफिया फलीभूत हो रहे हैं।
बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री से मामलेे की सीबीआई जांच कराने परीक्षाएं रद्द कर दोबारा कराने व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर संपत्ति जब्त करनें की मांग की।
जुलूस प्रदर्शन में महावीर सिंह पंवार, नवीन कुमार, राहुल विजल्वाण, शुभम राणा, राहुल चौहान, संदीप कुमार, आशीष कुमार, सोनम, दिब्या, तनूजा, कल्पना, अनुजा, सोनिका, रबीना, अनुराधा आदि दर्जनों बेरोजगार युवा शामिल थे।