government_banner_ad Disaster Uttarakhand : काला शनिवार, चार मौतें, एक दर्जन जख्मी, कई लापता तो कई हुए बेघर - Mukhyadhara

Disaster Uttarakhand : काला शनिवार, चार मौतें, एक दर्जन जख्मी, कई लापता तो कई हुए बेघर

admin
IMG 20220820 WA0048 1

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड में गत दिवस शुक्रवार से हो रही लगातार भारी बारिश ने कई परिवारों को बेघर कर दिया है तो कई लोगों का व्यवसाय प्रभावित (Disaster Uttarakhand)  हुआ है। इस आपदा में चार लोगों की जान चली गई और करीब एक दर्जन लोग जख्मी हुए हैं। इसके अलावा विभिन्न जगहों पर 13 लोग लापता बताए जा रहे हैं। इस आपदा ने 2013 की आपदा के जख्म एक बार फिर से हरे कर दिए हैं।

video

बताते चलें कि उत्तराखंड के कई हिस्सों में गत दिवस से ही लगातार बारिश का सिलसिला चल रहा था। बीती रात्रि तक आपदा का किसी को कोई भान नहीं था, किंतु संभावित आपदा से निपटने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले ही सभी जिलों को अलर्ट कर दिया था। बावजूद इसके रात्रि के समय प्राकृतिक आपदा (Disaster Uttarakhand)  ने खूब कहर बरपाया।

सबसे पहले आज देहरादून जिले से खबर आई, जहां रायपुर ब्लॉक के अंतर्गत मालदेवता क्षेत्र में बादल फटने से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं रायपुर-थानो को जोडऩे वाला सौंग नदी पर बने पुल का बीच का बड़ा हिस्सा नदी के तेज बहाव में बह गया।

IMG 20220820 WA0054

वहीं आपदा प्रभावित क्षेत्र से दो घायलों को हैलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर देहरादून के मैक्स अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

वहीं दूसरी ओर टिहरी जनपद के धनोल्टी इलाके में एक घर मलबे में ध्वस्त हो गया, जिससे एक ही परिवार के दो लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि सात लोग मलबे में दब गए।

आपदा के बाद फंसे लोगों को रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीमें लगातार जुटी हुई हैं।

एसडीआरएफ के सेनानायक मणिकांत मिश्रा भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी रखे हुए हैं।

 

जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के मुताबिक देहरादून के सरखेत में बादल फटने के कारण 25 परिवार प्रभावित हुए हैं। प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। मौके पर एसडीआरएफ, फायर, पुलिस, नागरिक सुरक्षा तथा जिला प्रशासन की टीमें मौजूद हैं। खोज एवं बचाव का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। प्रभवितों को खाद्य सामग्री एवं अन्य जरूरी चीजें उपलब्ध कराई गई हैं।

IMG 20220820 WA0021

इस घटना में लापता लोग

  • अनिल राणा पत्नी राजेंद्र राणा उम्र 38 निवासी जैत्वाड़ी टिहरी गढ़वाल
    राजेंद्र राणा पुत्र रंजीत सिंह उम्र 40 निवासी जैत्वाड़ी टिहरी गढ़वाल
    जगमोहन पुत्र बचन सिंह 28 साल निवासी सरखेत तिमली मानसिंह
    सुरेंद्र सिंह पुत्र वीर सिंह, उम्र 45 निवासी जैत्वाड़ी टिहरी गढ़वाल
    विशाल पुत्र रमेश सिंह कैंतुरा 15 साल निवासी सरखेत तिमली मानसिंह मजला भैंसवाड़ा
    दीपक रावत 27 साल निवासी सौड़ा सरौली
    गीता राम जोशी उम्र 60 निवासी सौड़ा सरौली

घायलों का नाम

  • दिनेश 39 साल निवासी सरखेत
    सुनीता 36 साल सरखेत
    सोनदेई 60 साल निवासी सौड़ा सरोली

जिलाधिकारी सोनिका मौके पर कर रहीं राहत बचाव कार्यों का संपादन

भारी वर्षा से रायपुर-थानों मोटर मार्ग पर सोंग नदी पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है तथा मालदेवता सरखेत, तिमली, मानसिंहवाला, भैंसवाड़ा, सेरकी, छमरोली आदि स्थानों पर नुकसान की सूचना पर जिलाधिकारी सोनिका प्रातः 6 बजे से ही मौके पर मौजूद रहकर राहत बचाव कार्यों का संपादन कर रहीं है।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों का हाल-चाल जाना एवं राहत बचाव कार्य में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक-दिशा निर्देश दिए। सरखेत से तीन घायलों को एयरलिफ्ट करवाकर अस्पताल में उपचार हेतु भर्ति किया गया। रास्ते में नीचे उतरते समय जिलाधिकारी की हाथ में हल्की चोट आई। रात्रि में अतिवृष्टि के चलते जिलाधिकारी ने 2 बजे रात्रि को आईआरएस एक्टिव किया।

Screenshot 20220820 093556 Facebook 1

जिला प्रशासन एवं संबंधित अधिकारियों ने अपने दायित्च का निर्वहन करते हुए, लोगों को सुरक्षित स्थान में पहुंचाने का कार्य किया। सरखेत क्षेत्र के आपदा प्रभावितों को भोजन एवं राहत सामाग्री आपदा प्रबंधन कार्यालय से रवाना किया गया।
इससे पूर्व रात्रि भारी बारिश के चलते जिलाधिकारी ने प्रातः 06 बजे से ही आपदा परिचालन केन्द्र पर मौजूद रहकर जानकारी प्राप्त की तथा नुकसान की सूचना मिलने पर तत्काल प्रभावित क्षेत्र को रवाना हो गई। तथा मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान आपदा कंट्रोल रूम पर मौजूद रहकर जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य रसद सामग्री के साथ ही उपकरण आदि भेजने के कार्यों की मॉनिटरिंग के साथ ही जनपद में हुए नुकसान की सूचना प्राप्त करते हुए तत्काल सहायता भिजवाई गई।

जनपद के सरखेत में अतिवृष्टि से घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं तथा कुछ लोग घायल हैं, जिन्हें एयरलिफ्ट करते हुए उपचार हेतु अस्पताल मैक्स में भर्ती करवया गया तथा  क्षेत्र में चिकित्सा टीम उपकरण सहित मौजूद है तथा राहत बचाव कार्यों में एसडीआरएफ, पुलिस, जिला प्रशासन की टीम मौजूद है, सेना भी राहत बचाव लग गई है। आपदा कंट्रोल रूम से मौके पर मौजूद अधिकारियों से समन्वय करते हुए सहायता एवं टीम भेजी जा रहीं हैं।

IMG 20220820 WA0045 1

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आपदा कन्ट्रोल रूम से  जनपद की तहसीलों से अद्यतन सूचना प्राप्त की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्र में राशन, बर्तन, दूध, पलंग, बिस्तर, महिलाओ, पुरूषों एवं बच्चों हेतु कपड़े, स्ट्रेचर, गैस सिलेण्डर आदि सामग्री प्रभावितों हेतु भेजी गई है। जिला प्रशासन द्वारा जनपद के सीमावर्ती गावं से सठे कुमाल्टा टिहरी गढवाल में प्रभावितो हेतु लगभग 300 पैकेट भोजन के पैकेट भिजवाए गए। आपदा कन्ट्रोलरूम से सम्बन्धित विभागों से तहसीलवार हुए नुकसान की सूचना अद्यतन की जा रही है।

गत रात्रि हुई भारी वर्षा एवं बादल फटने की घटना से मोलदेवता में अवस्थित रिजोर्ट में 06 टैन्ट बहने, सरखेत में 25 मकान एवं प्राथमिक विद्यालय भवन एवं 06 दुकाने क्षतिग्रस्त, सौड़ा सरोली में सौंग नदी पुल का एक हिस्सा ढहने से 02 लोग लापता है तथा भैंसवाड़ गांव के मुसनीवाला खाला के पास अतिवृष्टि के कारण मलवा आने  से 03 व्यक्ति घायल तथा 05 व्यक्ति लापता है।

घायलों को एयरिलिफ्ट करते हुए मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसी प्रकार सौंग नदी के पुल की चपेट में आने वाली 01 कार जिसमें 5 लोग सवार थे सभी को बचा लिया गया है तथा उनका उपचार हिमालयन हाॅस्पिटल जौलीग्रान्ट में चल रहा है। उपरोक्त अतिवृष्टि से जनपद में 8 लोग घायल जिनका उपचार चल रहा है तथा 7 लोग अभी लापता है जिनकी खोजबीन हेतु रेस्क्यू चल रहा है। तथा कुल 28 पशुओं की हानि हुई है।

जिनमें ग्राम छमरोली/सरखेत मेें 9 गाय, 1 भैंस, 4 बछड़े व 10 बकरी तथा भैंसवाड़ में 3 गाय, 1 बछड़े की आपदा की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। इसी प्रकार जनपद के विभिन्न तहसीलों में कृषि भूमि कटाव, जल भराव, पुस्ता क्षतिग्रस्त, विद्युत लाइन, पेयजल लाइन आदि क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है जिनकी कुल अनुमानित लागत 1270.20 लाख आंकी गई है जिसकी बढ़ने की संभावना है तथा तहसील स्तर पर नुकसान का जायजा लिया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने जिला प्रशासन के अधिकारियो के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्र सरखेत में मौके पर पंहुचकर राहत बचाव कार्यों की माॅनिटिरिंग के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुवंर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल, ग्रामीण कमलेश उपाध्याय, नगर मजिस्टेट कुसुम चैहान, तहसीलदार सदर सोहन सिंह रांगण सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे तथा आपदा कन्ट्रोलरूम में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ. एस के बरनवाल, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण आर.सी तिवारी, जिला पंचायतीराज अधिकारी एम.एम खान, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शशिकान्त सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

यह भी पढें : एक्सक्लूसिव : पौड़ी गढ़वाल के इस पूर्व प्रधान पर लगा भ्रष्टाचार (corruption) का गंभीर आरोप, पीएमओ कार्यालय पहुंची शिकायत

 

यह भी पढें : आपदा का दंश (Pauri Disaster video) : पौड़ी के यमकेश्वर में तीन स्थानों पर बादल फटने से तबाही, वृद्ध महिला की मौत

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग: इस जिले के स्कूलों (School) में आज अवकाश घोषित। DM ने भारी बारिश के चलते लिया फैसला

 

यह भी पढें :  ब्रेकिंग (Disaster Dehradun): देहरादून के रायपुर में देर रात बादल फटने से मची तबाही, टपकेश्वर महादेव मंदिर भी बाढ़ की चपेट में, राहत बचाव कार्य जारी। CM की नदी की ओर न जाने की अपील

 

यह भी पढें : बिग ब्रेकिंग(Disaster) : मालदेवता क्षेत्र में बादल फटा, कई घर क्षतिग्रस्त। सौंग नदी का पुल बहा। 2 लोगों के लापता होने की सूचना

 

यह भी पढें : खुलासा uksssc : धामपुर के इंजीनियर के फ्लैट पर दो दर्जन से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा की पहली रात पेपर को किया था सॉल्व। एसटीएफ ने दबोचा

Next Post

आपदाग्रस्त क्षेत्रों के स्थलीय निरीक्षण के बाद आपदा प्रबन्धन कन्ट्रोल रूम में CM Dhami ने लिया स्थिति का जायजा

आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के स्थलीय निरीक्षण के बाद सचिवालय स्थित आपदा प्रबन्धन कन्ट्रोल रूम में मुख्यमंत्री ने लिया स्थिति का जायजा। आपदा प्रबन्धन से जुड़े उच्च अधिकारियों के साथ की स्थिति की समीक्षा।  मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी पौड़ी, टिहरी व अल्मोड़ा […]
1661007475903

यह भी पढ़े