ब्रेकिंग: यूपी पुलिस ' (ateek Ahmed) अतीक अहमद' को एक बार फिर साबरमती जेल से प्रयागराज लेकर हुई रवाना, माफिया बोला- मुझे मारने की हो रही साजिश - Mukhyadhara

ब्रेकिंग: यूपी पुलिस ‘ (ateek Ahmed) अतीक अहमद’ को एक बार फिर साबरमती जेल से प्रयागराज लेकर हुई रवाना, माफिया बोला- मुझे मारने की हो रही साजिश

admin
breaking 1 3

ब्रेकिंग: यूपी पुलिस ‘ (ateek Ahmed) अतीक अहमद’ को एक बार फिर साबरमती जेल से प्रयागराज लेकर हुई रवाना, माफिया बोला- मुझे मारने की हो रही साजिश

मुख्यधारा डेस्क

यूपी के माफिया अतीक अहमद को एक बार फिर पुलिस गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लेकर रवाना हो गई है। अतीक को आज दोपहर करीब 2:30 यूपी पुलिस साबरमती जेल से सड़क मार्ग से रवाना हुई। मंगलवार को प्रयागराज में माफिया अतीक, उसके बेटे अली समेत 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई।

आरोप है कि पीड़ित साबिर हुसैन से माफिया अतीक के बेटे अली और उसके गुर्गे एक करोड़ की रंगदारी मांग रहे थे। नहीं देने पर कई बार पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी थी। माफिया अतीक, उसके बेटे अली के अलावा असाद कालिया, शकील, शाकिर, सबी अब्बास, फैजान, सैफ, नामी, अफ्फान, महमूद, माऊद एवं असलम मंत्री (अतीक अहमद का चचेरा भाई) के नाम एफआईआर में शामिल हैं। अतीक को उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए लाया जा रहा है। उस पर इस हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप है। साबरमती जेल से निकलने के बाद अतीक अहमद ने मीडिया से कहा कि मुझे जान से मारने की साजिश हो रही है। अतीक को प्रयागराज लाकर उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस कस्टडी रिमांड की अर्जी देगी इसके बाद अतीक से उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े राज कई राज निकलवाने की कवायद करेगी वहीं माफिया अतीक अहमद यूपी के प्रयागराज वापस लाए जाने पर मारे गए उमेश पाल की मां शांति देवी का कहना है कि गहन पूछताछ की जानी चाहिए अपराधियों को पकड़ा जाना चाहिए।

यह भी पढें :उड़ान के दौरान हंगामा: लंदन जा रही एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में यात्री के हंगामा के बाद पायलट ने दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस की लैंडिंग

मंगलवार सुबह साबरमती जेल पहुंची पुलिस टीम अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो गई है। पिछले दिनों पुलिस टीम ने अदालत से जारी बी वारंट को जेल में तामील कराया था। पुलिस के काफिले में दो प्रिजन वैन और दो छोटी गाड़ियां हैं। इस बार प्रयागराज पुलिस के साथ गुजरात पुलिस की भी टीम चल रही है जो मध्य प्रदेश की सीमा तक साथ रहेगी। इससे पहले, 26 मार्च को भी यूपी पुलिस अतीक को प्रयागराज लाई थी। तब उमेश पाल अपहरण केस में अतीक की कोर्ट में पेशी हुई थी। इसमें उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद अतीक को वापस साबरमती जेल लाया गया था।

यह भी पढें :अच्छी खबर: बागेश्वर में पहली बार पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप (Paragliding in Bageshwar) का आयोजन

प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- जो अपराध करेगा एफआईआर उसी के लिए है, कड़ी से कड़ी सजा कानून के शिकंजे में लाकर दिलाई जाएगी। कोई कितना भी बड़ा अपराधी हो, उसकी ताकत कानून के सामने छोटी पड़ जाएगी। योगी सरकार में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज वापस लाने पर कहा कि माननीय न्यायालय का जो भी आदेश है हम उसका अनुपालन कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश राज्य में अपराधी बच नहीं पाएंगे। जितने भी मामले हैं उन पर हमारी पुलिस कड़ी पैरवी कर रही है। एक-एक अपराधी को कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाना हमारा लक्ष्य है।

Next Post

कोविड (covid) से डरने की नहीं, इसे हराने की आवश्यकता : आर. राजेश कुमार

कोविड (covid) से डरने की नहीं, इसे हराने की आवश्यकता : आर. राजेश कुमार देहरादून/मुख्यधारा कोविड से डरने की नहीं, कोविड को हराने की आवश्यकता है-यह बात सचिव स्वास्थ्य डाॅ0 आर0 राजेश कुमार द्वारा भारत सरकार द्वारा निर्देशित मॉक ड्रिल […]
c 1 1

यह भी पढ़े