Header banner

Uttarakhand : राजस्व उप उपनिरीक्षक/लेखपाल परीक्षा के लिए इस जिले में बनाए गए 18 परीक्षा केन्द्र

admin
chamoli

उत्तराखंड (Uttarakhand): राजस्व उप उपनिरीक्षक/लेखपाल परीक्षा के लिए इस जिले में बनाए गए 18 परीक्षा केन्द्र

चमोली/मुख्यधारा

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आठ जनवरी को आयोजित होने वाली राजस्व उप उपनिरीक्षक/लेखपाल परीक्षा की तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी ने सभी नामित नोडल, अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जाए।

यह भी पढ़े : दिल्ली कंझावाला कांड (Delhi Kanjhawala incident) : युवती को कार से घसीटने के मामले में अमित शाह ने मांगी रिपोर्ट, पांचों आरोपी पुलिस रिमांड पर, शव का हुआ पोस्टमार्टम

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व उपनिरीक्षक/लेखपाल परीक्षा के लिए जनपद में 18 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है, जिसमें कुल 4850 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि परीक्षा से पूर्व सभी केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए बिजली, पानी, शौचालय, फर्नीचर आदि मूलभूत सुविधाओं को दुरूस्त करना सुनिश्चित करें। घड़ी, स्मार्ट वाच, मोबाइल फोन एवं गैजेट्स परीक्षा केंद्रों पर पूर्ण प्रतिबंधित रहेंगे। इसलिए सभी परीक्षा कक्षों में दीवार घडी अवश्य रहें।

यह भी पढें :  Uttarakhand : सूचना अपर निदेशक आशिष त्रिपाठी व संयुक्त निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय ने ग्रहण किया पदभार, विभिन्न संगठनों व मीडिया प्रतिनिधियों ने दी शुभकामनाएं

परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी व सीसीटीवी कैमरों की उचित व्यवस्था की जाए। पुलिस को परीक्षा के दौरान कडी सुरक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सा टीमों को अलर्ट रखने के निर्देश दिए गए। अपर जिलाधिकारी ने नियुक्त सभी अधिकारियों को संवदेनशीलता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का पूरी तरह से निर्वहन करते हुए आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप परीक्षा को संपन्न कराने के निर्देश दिए।

यह भी पढें : ब्रेकिंग : उत्तराखंड में इन IPS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर (IPS Transfer), पढें आदेश

इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक सैनी, सीओ पुलिस नताशा सिंह, मुख्य कोषाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह, सीईओ कुलदीप गैरोला, सीएमएस डा.अलिन्द पोखरियाल सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित थे।

Next Post

ब्रेकिंग: टीम इंडिया के कोच व खिलाड़ियों ने Rishabh Pant के जल्द स्वस्थ होने के लिए जारी किया वीडियो, देहरादून के हॉस्पिटल में हैं भर्ती

ब्रेकिंग: टीम इंडिया के कोच व खिलाड़ियों ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के जल्द स्वस्थ होने के लिए जारी किया वीडियो, देहरादून के हॉस्पिटल में हैं भर्ती मुख्यधारा डेस्क पिछले दिनों कार हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए टीम […]
risab

यह भी पढ़े