Header banner

उत्तराखंड में एक और कोरोना मरीज। थम नहीं रहा सिलसिला

admin 1
corona 1

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज ऋषिकेश एम्स की एक नर्स में कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। इससे पहले एम्स की इस नर्स की रूम मेट व अन्य स्टाफ भी कोरोना संक्रमित हो चुका है। एम्स में यह छठा मामला सामने आया है। इसके अलावा ऋषिकेश एम्स में एक कोरोना संक्रमित महिला की ब्रेन हेमरेज के कारण मौत भी हो चुकी है।

इससे पहले ऋषिकेश कोरोना के लिहाज से सुरक्षित माना जा रहा था, लेकिन पिछले एक सप्ताह में एक के बाद एक जिस प्रकार से यहां मामले सामने आए, इससे एम्स प्रशासन के साथ ही ऋषिकेश जिला प्रशासन के लिए भी चुनौती खड़ी हो गई है। यह नर्स आवास विकास कालोनी के शिवा एंक्लेव में रहती थी। इस मामले के बाद उस कालोनी को पूरी तरह सील कर दिया गया है।
बताते चलें कि गत दिवस उत्तराखंड एक मामला ऊधमसिंहनगर से सामने आया था। जबकि एक देहरादून में एक ऐसा मरीज सामने आया, जिसकी रिपोर्ट दिल्ली में पॉजीटिव आई थी। कैंसर का उपचार करा रहे मरीज में कोविड-19पाये जाने से अस्पताल ने उसे भर्ती नहीं किया तो वह चुपके से देहरादून निकल आया। उसे कल एम्स में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा उसके परिजनों का भी सेंपल लिए गए हैं और उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है।

यही कारण था कि गत दिवस जारी हैल्थ बुलेटिन ने उक्त व्यक्ति का आंकड़ा अपनी रिपोर्ट में अंकित नहीं किया। फलस्वरूप प्रदेश में बीते दिवस तक 59 मरीजों का आंकड़ा ही उपलब्ध कराया गया, जबकि आज एक मरीज और पाए जाने के बाद धरातल पर तो प्रदेश में 61 मरीजों का उपचार चल रहा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 60 हो चुकी है, जबकि इनमें से 39 मरीजों को स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किया जा चुका है।

उम्मीद है स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड द्वारा आज जारी होने वाले हैल्थ बुलेटिन में आंकड़ों के इस भ्रम को अवश्य दूर कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : वीडियो : आखिरकार उत्तराखण्ड सरकार ने लिया फीस पर निर्णय

यह भी पढ़ें : बड़ी दुःखद खबर : पाकिस्तानी गोलाबारी में उत्तराखंड के 2 जवान शहीद

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को लाया जाएगा उत्तराखंड। इस लिंक पर करें रजिस्ट्रेशन

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग : गढ़वाल में फंसे लोग अपने राज्यों को जाना चाहते हैं तो यहाँ करें फोन

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : लॉकडाउन में फंसे लोगों की घर वापसी को कितनी मददगार होगी ये फोन नंबरों की सूची!

Next Post

दु:खद खबर : उत्तराखंड का एक और लाल जम्मू-कश्मीर में शहीद। कल हुए दो शहीदों के आज पहुंचेंगे शव

देहरादून। पिछले दिनों से भारतीय सेना और उत्तराखंड के लिए बड़ी दुखद खबर आ रही है। आज जम्मू में आंतकवादियों से मुठभेड़ में अल्मोड़ा का एक और जवान शहीद हो गया है। इससे पहले कल पिथौरागढ़ के दो जवान भी […]
jammu kahsmir jawan

यह भी पढ़े