Header banner

ब्रेकिंग : उत्तराखंड में एक और कोरोना संक्रमित

admin
2AP1TD2 b598c7937e0cb7c3ddb3d98f6d897d82

देहरादून। आज देर रात एक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है। बताया गया कि ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती एक मरीज की तीमारदार महिला में कोविड-19 पाया गया है। यह महिला 38 साल की बताई जा रही है और वह पौड़ी गढ़वाल जनपद की रहने वाली है। उक्त महिला में एम्स के यूरोलॉजी वार्ड से संक्रमण होने की संभावना जताई जा रही है। इसी के साथ अकेले एम्स में ही कोरोना मरीजों की संख्या सात हो गई है, जबकि एक कोरोना संक्रमित महिला की ब्रेन हेमरेज के कारण मौत हो चुकी है। बताया गया कि कुछ दिन पहले महिला में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए थे। इस पर उसका सेंपल लिया गया। जिसकी रिपोर्ट आज पॉजीटिव आई है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने इसकी पुष्टि की है।
इससे पहले आज शाम को जारी हैल्थ बुलेटिन में कोई भी रिपोर्ट पॉजीटिव न आने के बाद प्रदेश के लिए राहत मानी जा रही थी। इस प्रकार उत्तराखंड में हैल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना मरीजों की संख्या 61 हो गई है, जबकि स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड ने दिल्ली में पॉजीटिव पाए गए कैंसर पीडि़त चमन विहार निवासी बुजुर्ग का आंकड़ा इस बुलेटिन में नहीं जोड़ा है। जबकि वह व्यक्ति भी वर्तमान में एम्स में भर्ती है।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड : ग्राम प्रधानों को घर वापसी करने वालों को क्वारंटीन करने की जिम्मेदारी

Next Post

दून में शराब की दुकानें खुली तो उड़ी सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां

देहरादून। कोरोना लॉकडाउन जब से लागू हुआ तब से उत्तराखंड में वाइन शॉप बंद थीं, जिन्हें लॉकडाउन थ्री के पहले दिन खोल दिया गया है। करीब 40 दिन बाद शराब के ठेके खुलने पर शॉप के बाहर लंबी लाइनें लग […]
PicsArt 05 05 12.40.07

यह भी पढ़े