बीस साल में सभी राजनैतिक दलों ने आंदोलनकारियों की शहादत पर सेकी राजनैतिक रोटियां, लेकिन नहीं बना सपनों का उत्तराखण्ड - Mukhyadhara

बीस साल में सभी राजनैतिक दलों ने आंदोलनकारियों की शहादत पर सेकी राजनैतिक रोटियां, लेकिन नहीं बना सपनों का उत्तराखण्ड

admin
IMG 20200902 WA0002

‘आप’ ने दी मसूरी गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि

देहरादून। आम आदमी पार्टी मसूरी के कार्यकर्ताओं ने आज मसूरी शहीद स्थल पहुंच कर उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट के माध्यम खटीमा और मसूरी में शहीद आंदोलनकारियों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर मसूरी विधानसभा प्रभारी नवीन पिरशाली ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के आंदोलनकारियों और इसमें हुए सभी शहीदों की शहादत की बदौलत आज हमें उत्तराखंड राज्य मिला है, लेकिन राज्य बनने के बीस साल बाद भी राजनैतिक दलों ने आंदोलनकारियों की शहादत पर अपनी राजनैतिक रोटियां तो जरूर सेकी, लेकिन उनके सपनों का उत्तराखण्ड बनाने में आज तक भी वो नाकाम साबित हुए हैं। अलग राज्य उत्तराखंड के लिए उन्होंने जो सपना देखा था, उसको अब हकीकत में बदलने का समय आ चुका है। आप कार्यकर्ताओं ने शहीद स्थल पर जाकर प्रण लिया है कि वो शहीदों के उस सपने को पूरा करेंगे, जो पिछले 20 सालों से अभी भी अधर में लटके हुए हैं।

IMG 20200902 WA0001
आप कार्यकर्ताओं ने शहीदों पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी उन शहीदों को शत शत नमन करती है और उनके सपनों को पूरा करने के लिए संकल्पबद्ध है।
इस मौके पर मौजूद स्थानीय आंदोलनकारियों के आश्रितों ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस पिछले बीस सालों से शहीदों के सम्मान और सपनों को पूरा करने के लिए कुछ नहीं कर पाए। यहां तक कि अभी भी आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण जारी है, जिससे यहां के आंदोलनकारियों और शहीदों के परिवारों में आज भी खासा रोष है। आंदोलनकारियों के परिजन आज भी उपेक्षा का दंश झेल रहे हैं। उनको सरकार की तरफ से वो हक नहीं मिला जिसके वो हक़दार थे।
पिरशाली ने कहा कि जिन शहीदों ने अपने प्राण देकर राज्य की नींव रखी, उनके मूल सपनों को साकार करना। साथ ही आंदोलनकारियों को उनका वो सम्मान दिलाएगी, जिसके वो हकदार हैं।
इस अवसर पर आप कार्यकर्ता दीपेंद्र भंडारी, सुमित दयाल, उत्तम सिंह पुरसोड़ा, सुनील पंवार, भावना गोस्वामी, अंकुर सैनी, हरपाल खत्री, मनोज बिजल्वाण, लक्ष्मण नेगी समेत कई लोग मौजूद रहे।

यह भी पढें : बड़ी खबर : उत्तराखंड में अब तक के corona के सारे रिकार्ड ध्वस्त। आज सभी जिलों से आए संक्रमित। एक जिले में दो सौ पार

Next Post

गुड न्यूज : पहाड़ी क्षेत्रों में अखरोट के बाग ( Juglans regia ) से संभव है किसानों की बेहतरीन आजीविका। जानिए कैसे करें अखरोट के बाग विकसित

डा० राजेंद्र कुकसाल कोरोनाकाल में किसानों के साथ ही पढ़े-लिखे वर्ग ने भी खेती-किसानी की ओर रुख किया है। ऐसे में उत्तराखंड के पहाड़ों में आजीविका के नए-नए स्रोत भी विकसित हुए हैं, लेकिन यह बताते हुए आश्चर्य नहीं होना […]
FB IMG 1599112104524

यह भी पढ़े