उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र : सदन में विपक्ष ने किया हंगामा, कैबिनेट बैठक में धामी सरकार ने विधायक निधि (MLA Fund) बढ़ाने के प्रस्ताव को दी मंजूरी - Mukhyadhara

उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र : सदन में विपक्ष ने किया हंगामा, कैबिनेट बैठक में धामी सरकार ने विधायक निधि (MLA Fund) बढ़ाने के प्रस्ताव को दी मंजूरी

admin
utta 1

उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र : सदन में विपक्ष ने किया हंगामा, कैबिनेट बैठक में धामी सरकार ने विधायक निधि (MLA Fund) बढ़ाने के प्रस्ताव को दी मंजूरी

  • कैबिनेट बैठक में धामी सरकार ने राज्य आंदोनकारियों को नौकरी में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने की मंजूरी
  • विधायक निधि बढ़ाने के प्रस्ताव को दी मंजूरी, अब 5 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष

गैरसैंण/मुख्यधारा

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण में आज से शुरू विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत हुई। बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से हुई। 18 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र में 15 मार्च को वर्ष 2023-24 के लिए 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक का बजट पेश किया जाएगा। विपक्ष कांग्रेस कई दिनों से सरकार को घेरने के लिए कई मुद्दों पर घेरने के लिए रणनीति बनाए हुए था।

v 1

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: देहरादून में SSP की बड़ी कार्रवाई, दो, पुलिसकर्मी सस्पेंड व 8 लाइन हाजिर

विधानसभा पहुंचे और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राज्य में सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं में धांधली, महंगाई और अंकिता हत्याकांड को लेकर कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा भवन के मुख्य गेट के सामने प्रदर्शन किया। उसके बाद सदन में राज्यपाल गुरमीत सिंह के अभिभाषण के बीच कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया।

v 2

यह भी पढ़े : Uttarakhand board exam 2023: बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, 16 मार्च से 6 अप्रैल चक चलेंगी परीक्षाएं, 25 मई तक जारी होगा रिजल्ट, नकल रोकने को मंत्री धनसिंह के सख्त निर्देश

इस दौरान जब राज्यपाल अभिभाषण पढ़ रहे थे तो राज्यपाल ने वेल में हंगामा कर रहे विपक्ष से हाथ जोड़कर निवेदन किया। राज्यपाल के निवेदन पर विपक्ष ने कुछ देर के लिए नारेबाजी बंद की। लेकिन वह हंगामा करते हुए वेल तक पहुंच गए थे। कांग्रेस ने अपने विरोध प्रदर्शन में अडानी पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट का मुद्दा भी उठाया है।इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने राज्यपाल का अभिभाषण पढ़ा और मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।बजट सबसे पहले कैबिनेट की बैठक में धामी सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए।

v 3

यह भी पढ़े : Influenza-A के सब वेरिएंट एच3 एन2 की रोकथाम के लिए करें मास्क का प्रयोग : महाराज

गैरसैंण में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य आंदोनकारियों को नौकरी में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने का प्रस्ताव आया। जिस पर मुहर लग गई। कैबिनेट की बैठक में राज्‍य की नई सौर ऊर्जा नीति को मंजूरी मिली। बैठक में विधायक निधि बढ़ाने को भी मंजूरी मिली। विधायक निधि 3 करोड़ 75 लाख से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष की गई। मंदिरों के सौंदर्यीकरण के लिए अब एक साल में 25 लाख के बजाय 50 लाख रुपये मिलेंगे। महिला मंगल दलों को मिलने वाली राशि 25 लाख से बढ़ाकर 40 लाख रुपये की गई।

यह भी पढ़े : दु:खद : ऋषिकेश में राफ्टिंग करते हुए पलटी नाव (Rafting in Rishikesh), एक महिला पर्यटक की डूबकर मौत

बता दें कि वर्ष 2011 से राज्य आंदोलनकारियों को नौकरी में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस विधेयक को मंजूरी के लिए राजभवन भेजा गया था, लेकिन राजभवन की ओर से कुछ आपत्ति के बाद इसे वापस लौटा दिया गया था।

Next Post

MLA fund बढ़ाये जाने पर ग्राम्य विकास मंत्री ने मुख्यमंत्री धामी और मंत्रिमंडल के सदस्यों का जताया आभार

विधायक निधि (MLA fund) बढ़ाये जाने पर ग्राम्य विकास मंत्री ने मुख्यमंत्री धामी और मंत्रिमंडल के सदस्यों का जताया आभार कहा-लंबे समय से विधायकों की थी माँग गैरसैंण/मुख्यधारा ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने मीडिया से वार्ता करते हुए बताया […]
joshi

यह भी पढ़े