देहरादून/मुख्यधारा
अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय हर्रावाला देहरादून (ayurved university) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अनियमितताओं व भ्रष्टाचार की जांच कराए जाने को समिति गठित की गई है।
अपर सचिव राजेंद्र सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय हर्रावाला देहरादून (ayurved university) में वर्ष 2017 से लेकर 2022 तक हुई अवैध नियुक्तियों एवं वित्तीय अनियमितताओं व भ्रष्टाचार आदि की उच्च स्तरीय जांच कराने को लेकर सक्षम स्तर से मिले अनुमोदन के क्रम में जांच समिति गठित की गई है।
समिति में एसएस वल्दिया अपर सचिव कार्मिक विभाग, अमिता जोशी अपर सचिव वित्त विभाग, कृष्ण सिंह नपलच्याल संयुक्त निदेशक आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं व रजत मेहरा ऑडिट अधिकारी, ऑडिट प्रकोष्ठ, उत्तराखंड सचिवालय सहित उनके द्वारा नामित विभागीय ऑडिटर शामिल हैं।
इस जांच समिति से यह भी अपेक्षा की गई है कि कमेटी अपनी जांच रिपोर्ट प्राथमिकता के आधार पर 15 दिनों के अंदर उपलब्ध कराएगी।
यह भी पढें: ब्रेकिंग: इन पुलिस उपाधीक्षकों का हुआ ट्रांसफर (transfer)