Uttarakhand : भाजपा पंचायत चुनाव के लिए तैयार

admin
pc

Uttarakhand : भाजपा पंचायत चुनाव के लिए तैयार

  • निकायों की भाँति मिलेगी बड़ी जीत: चौहान
  • पंचायतों को सुदृढ करने और विकास से लोगों मे उत्साह

देहरादून/मुख्यधारा

भाजपा ने कहा कि प्रदेश मे पंचायत चुनावों को लेकर संगठन पूरी तरह तैयार है। पंचायत चुनाव मे निकायों की भांति भाजपा बड़ी जीत हासिल करेगी।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने पार्टी मुख्यालय में पंचायत तैयारियों को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि इस बार हम सभी जिला पंचायत अध्यक्ष समेत अधिकांश क्षेत्र प्रमुख सीटों पर जीत दर्ज करने वाले हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा संगठन राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों की तीसरी सरकार बनाने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। पार्टी और उसके देवतुल्य कार्यकर्ता वर्ष में 365 दिन जनता के बीच सक्रिय रहते हैं। पीएम मोदी और सीएम धामी के नेतृत्व में हमारी केंद्र एवं राज्य की डबल इंजन सरकार बेहद शानदार कार्य कर रही है। इसी तरह हाल में हुए निकाय चुनावों में प्रचंड जीत के बाद शहरी क्षेत्रों में एक और इंजन इसमें लग गया है। अब मौका है ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में तीसरा इंजन पंचायत चुनाव में जीत दर्ज कर लगाने वाली है।

यह भी पढ़ें : Tourist Village Saari : ग्रामीण पर्यटन का सफल उदाहरण बना रुद्रप्रयाग का सारी गांव

उन्होंने कहा कि सरकार की उपलब्धियां और संगठन की सक्रियता पंचायत चुनाव में प्रचंड जीत का भरोसा देती है। चुनाव की तिथि जब भी घोषित होंगी भाजपा का परचम लहराना तय है। उन्होंने दावा किया कि इस बार प्रदेश की सभी जिला पंचायत अध्यक्ष और अधिकांश क्षेत्र पंचायत सीटों पर पार्टी उम्मीदवार, जनता के आशीर्वाद से रिकॉर्ड जीत दर्ज करेंगे।

चौहान ने कहा कि पंचायतों को सशक्त बनाने की दिशा में भाजपा लगातार कार्य कर रही है। पंचायतों मे धामी सरकार मे हुए विकास कार्यों से जनता उत्साहित हैं। वहीं सीएम स्वरोजगार योजना के साथ महिला कल्याण और बेरोजगारों के हित मे चल रही अनेक योजनाओं ने साबित किया हा कि भाजपा ही इकाई तक विकास ले जा सकती है।

यह भी पढ़ें : ओलावृष्टि से फसलों को हुआ नुकसान, दोबाटा और खरादी में सड़क मार्ग अवरुद्ध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पौड़ी गढ़वाल: टीला गांव में छिपी हैं विकास की नयी राहें: गुणवंत

पौड़ी गढ़वाल: टीला गांव में छिपी हैं विकास की नयी राहें: गुणवंत योजनाओं से नहीं, सहभागिता से होता है सच्चा विकास पौड़ी गढ़वाल/मुख्यधारा मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत शनिवार को जनपद पौड़ी के दूरस्थ गांव टीला पहुंचे। गांव पहुंचने पर […]
pa 3

यह भी पढ़े