देहरादून। लंबे समय से रिजल्ट की ओर टकटकी लगाए बैठे उत्तराखंड बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। आज बोर्ड दोनों कक्षाओं के रिजल्ट जारी करेगा। जिसके बाद दसवीं-बारहवीं की छात्र-छात्राएं उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
सर्वविदित है कि इस वर्ष 10वीं व 12वीं कक्षा के कुछ पेपर कोरोना के कारण किए गए लॉकडाउन में पूरे नहीं हो पाए थे। जब स्थिति थोड़ी सी सामान्य हुई तो उक्त पेपर कराए गए। उसके बाद जोर-शोर से कॉपियां जांची गई और आखिर वह घड़ी भी आ गई, जिस दिन बोर्ड परीक्षार्थियों के दिलों की धड़कनें तेज हो जाती हैं।
बताते चलें कि उत्तराखंड बोर्ड की इस बार 10वीं की एक लाख 50 हजार 389 और 12वीं की एक लाख 21 हजार 301 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। आज बोर्ड एक्जाम देने वाले सभी परीक्षार्थियों का इंतजार अब रिजल्ट जारी होने तक और तेज हो गया है।
बोर्ड की सचिव नीता तिवारी के अनुसार दोनों कक्षाओं के रिजल्ट 29 जुलाई को पूर्वाहन 11 बजे जारी किए जाएंगे। जिसकी घोषणा रामनगर स्थित कार्यालय से शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय और बोर्ड के निदेशक आरके कुंवर की मौजूदगी में की जाएगी।
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर corona : आज फिर 259 मामले। उधमसिंहनगर जिले में शतक पार