उत्तराखंड बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, 12वीं में अनुष्का, 10वीं में कमल और जतिन संयुक्त रूप से टॉपर
उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का रिजल्ट किया जारी। इस बार उत्तराखंड बोर्ड ने रिजल्ट पिछले वर्षों की अपेक्षा सबसे जल्दी जारी किया । हाईस्कूल का कुल पास फीसदी 90.77 फीसदी रहा । इसमें 93.25 प्रतिशत छात्राएं जबकि 88.20 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।12वीं का टोटल पास फीसदी 83.23 फीसदी रहा है। इसमें 86.20 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुईं जबकि 83.23 फीसदी छात्र पास हुए। 12वीं में राजकीय इंटर कॉलेज भदासी देहरादून की छात्रा अनुष्का राणा ने इंटर में टॉप किया है। हाईस्कूल में बागेश्वर के कमल सिंह चौहान और नैनीताल के जतिन जोशी ने 99.20 अंक पाकर संयुक्त रूप से टॉप किया है। दोनों छात्रों ने 500 में से 496 अंक प्राप्त किए हैं। धामी सरकार ने एलान किया है कि जिन स्टूडेंट्स के 70 फीसदी से ऊपर मार्क्स हैं उन्हें सरकार की ओर से लैपटॉप और एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) ने शनिवार 19 अप्रैल को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणाम की घोषणा की। इस बार उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट पिछले वर्षों की अपेक्षा सबसे जल्दी जारी किया है। इससे पहले बिहार सरकार बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर चुकी है।
हाईस्कूल का कुल पास फीसदी 90.77 फीसदी रहा । इसमें 93.25 प्रतिशत छात्राएं जबकि 88.20 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।12वीं का टोटल पास फीसदी 83.23 फीसदी रहा है। इसमें 86.20 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुईं जबकि 83.23 फीसदी छात्र पास हुए। यूके बोर्ड इंटरमीडिएट 12वीं में राजकीय इंटर कॉलेज भदासी देहरादून की छात्रा अनुष्का राणा ने इंटर में टॉप किया है। वहीं 10वीं में दो छात्रों ने टॉप किया है। इस साल के टॉपर कमल सिंह चौहान और जतिन जोशी हैं, दोनों ने 500 में से 496 अंक प्राप्त किए हैं। 12वीं में देहरादून की अनुष्का राणा ने टॉप किया है। अनुष्का ने 98.60 फीसदी अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है। अनुष्का राणा ने 500 में से 493 अंक हासिल किए हैं। 12वीं में केशव भट्ट ने दूसरा स्थान पाया है। केशव ने 500 में 489 नंबर पाए हैं। आयुष सिंह रावत ने तीसरा स्थान हासिल किया है। आयुष ने 500 में 484 अंक हासिल किए हैं। 96.80 फीसदी नंबर हासिल किए हैं। वहीं 10वीं में कुल 90.77 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए।
यह भी पढ़ें : बालकृष्ण भट्ट बने किशोर न्याय बोर्ड टिहरी गढ़वाल के सदस्य
हाईस्कूल में बागेश्वर के कमल सिंह चौहान और नैनीताल के जतिन जोशी ने 99.20 अंक पाकर संयुक्त रूप से टॉप किया है। दोनों छात्रों ने 500 में से 496 अंक प्राप्त किए हैं। टिहरी की कनक लता ने 495 अंक पाकर 99% के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। रुद्रप्रयाग की प्रिया और दीपा जोशी 98.80 अंक के साथ तीसरे नंबर पर रही। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्रों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि आप लोग इसी तरह सफलता के नए सोपान छूएं, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है। मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्रों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आप लोग इसी तरह सफलता के नए सोपान छूएं, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है।
प्रदेश सरकार की ओर से 70 फीसदी से ऊपर मार्क्स लाने वाले विद्यार्थियों को मिलेगा लैपटॉप
उत्तराखंड बोर्ड की ओर से टॉपर्स के लिए एक बड़ी घोषणा की गई है। बोर्ड ने एलान किया है कि जिन स्टूडेंट्स के 70 फीसदी से ऊपर मार्क्स हैं उन्हें सरकार की ओर से लैपटॉप और एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा। हाइस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 70 फीसदी अंक हासिल करने वाले छात्रा छात्राओं को लैपटॉप दिया जाएगा। 10वीं और 12वीं की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक आयोजित की गई थी। 10वीं में 109,859 ने परीक्षा दी थी। 99,725 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। 12वीं में 1,06,345 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 88518 विद्यार्थियों उत्तीर्ण हुए। छात्रों ने 1245 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दी थी। 21 मार्च से 4500 शिक्षकों ने 11 लाख उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की थी। अब परिणाम जारी हुआ। बीते साल 2024 के टॉपर्स की बात करें तो कक्षा 12वीं में टॉपर दो छात्रों, पीयूष खोलिया और कंचन जोशी ने साझा किया, दोनों ने 500 में से 488 अंक प्राप्त किए और 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कक्षा 10 में, प्रियांशी रावत टॉपर राइख, 500 से 500 का पूर्ण स्कोर प्राप्त हुआ।पिछले साल उत्तराखंड बोर्ड की ओर से 2024 में जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार, यूबीएसई कक्षा 10 और 12 परीक्षा परिणामों में कुल पास प्रतिशत क्रमशः 89.14 और 82.63 प्रतिशत था। इससे पहले 2023 में कक्षा 10 में पास प्रतिशत 85.17 प्रतिशत था और कक्षा 12 में यह 80.98% था। लड़कियों ने कक्षा 10 और 12 में दोनों में लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया था।