Uttarakhand: उपनल (UPNL) कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, ये आदेश हुआ जारी
देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड में उपनल कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आ रही है। उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिए (उपनल) के माध्यम से प्रायोजित कार्मिकों को त्रैमासिक आधार पर अनुमन्य प्रोत्साहन भत्ते की धनराशि को प्रतिमाह भुगतान किये जाने के संबंध में आदेश जारी किया गया है। इससे हजारों उपनल कर्मियों को लाभ मिलेगा।
यह भी पढें: दु:खद: नहीं रही उत्तराखंड की राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी (Sushila Baluni)
उत्तराखंड शासन के सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी द्वारा जारी आदेश के अनुसार उपर्युक्त विषयक कृपया शासनादेश संख्या 1929/XVII-C-1/20219(17) / 2004 टी०सी०-2 दिनांक 06.01.20022 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें जिसके द्वारा उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिए उपनल के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में प्रायोजित कार्मिकों को तीन माह के स्थान पर आनुपातिक रूप से प्रतिमाह प्रोत्साहन भतो की धनराशि को भुगतान करने के आदेश पारित किये गये है।
मंत्रिमण्डल द्वारा पारित आदेश दिनांक 18.042023 के क्रम में उक्त शासनादेश दिनांक 06.01.2022 के प्रस्तर-1 में अंकित तालिका को संशोधित करते हुए मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिo उपनल के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में प्रायोजित कार्मिकों को तत्काल प्रभाव से तीन माह के स्थान पर आनुपातिक रूप से प्रतिमाह देय प्रोत्साहन भत्ते की धनराशि को निम्नानुसार भुगतान किये जाने की भी राज्यपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
पढें आदेश:-