देहरादून। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के पुत्र एवं भतीजी के कोरोना पाजिटिव पाए जाने पर मंत्री व उनका स्टाफ अगले कुछ दिनों के लिए होम आइसोलेशन हो गया है। परिवार में दो बच्चों के चिन्हित होने पर ऐहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है।
मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा है कि होम आइसोलेशन के परिणाम सुखद होते हैं एवं सभी को ऐसे समय पर पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए।
वहीं दूसरी ओर सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक की रैपिड एंटीजन रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। उन्होंने इसकी स्वयं पुष्टि की है। वे जल्द अस्पताल में भर्ती होने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि पिछले दिनों से उनके संपर्क में जो भी लोग आए हैं, वे खुद आइसोलेट हो जाएं। जिससे बीमारी को रोकने में हम सभी सहायक बन सकें।
बताते चलें कि शुक्रमवार को संपन्न हुई कैबिनेट बैठक में मंत्री कौशिक शामिल हुए थे। जहां तमाम मंत्रीगण और अधिकारी भी मौजूद थे। हालांकि बैठक के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया था।
केदारनाथ धाम में धरने पर बैठे तीर्थ पुरोहित की तबियत बिगड़ी। एम्स में भर्ती। अब दर्जनों तीर्थ पुरोहित बैठे धरने पर
Mon Sep 7 , 2020