Header banner

यूपी सरकार ने दिए उत्तराखण्ड को हिस्सेदारी के 30 लाख

admin
rupees

यूपी सरकार ने दिए उत्तराखण्ड को हिस्सेदारी के 30 लाख

देहरादून। उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तराखण्ड को 30 लाख रुपए की राशि दी गई है।
उत्तराखण्ड ने वर्ष 2012 में उच्चतम न्यायालय में वाद दायर करते हुए अनुरोध किया था कि टीएचडीसी में उत्तर प्रदेश को दी गई 25 प्रतिशत हिस्सेदारी वर्ष 2000 में अलग राज्य बनने के बाद उत्तराखण्ड को हस्तांतरित की जाए।
उच्चतम न्यायालय द्वारा उत्तर प्रदेश को निरंतर नोटिस भेजे जाने पर भी अनुपस्थित रहने पर 30 लाख रुपए की प्रतिपूर्ति राशि उत्तराखण्ड को देने के निर्देश दिए गए। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन करते हुए 30 लाख रुपए की राशि उत्तराखण्ड को दे दी गई है। सचिव ऊर्जा राधिका झा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि टीएचडीसी के मामले में उच्चतम न्यायालय में राज्य की ओर से प्रभावी पैरवी सुनिश्चित की जाएगी।

Next Post

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगा गोल्ड अवार्ड

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगा गोल्ड अवार्ड राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल ई गवर्नेंस अवॉर्ड हेतु जिला अधिकारी मंगेश घिल्डियाल के नेतृत्व में संचालित प्रोजेक्ट डिस्ट्रिक्ट एडहॉक वायरलेस सर्विलांस सिस्टम यूसिंग ड्रोन टेक्नोलॉजी को राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड […]
20200122 225416

यह भी पढ़े