देहरादून/मुख्यधारा
प्रदेश सरकार ने और ढील देने के साथ ही कोविड कर्फ्यू को आगामी 13 जुलाई सुबह छह बजे तक के लिए बढा दिया है। अब शॉपिंग मॉल 50 फीसद क्षमता के साथ खुलेंगे।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि कोविड कर्फ्यू के अन्य शेष प्रविधान वर्तमान में जो लागू हैं, वे यथावत जारी रहेंगे।
इसके अलावा रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। उन्होंने बताया कि बाहरी प्रदेशों से उत्तराखंड आने के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी। साथ ही उत्तराखंड के मैदानी जिलों से पहाड़ी क्षेत्रों में जाने के लिए भी नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। इसके अलावा फिलहाल अभी स्कूल नहीं खुलने जा रहे हैं।