उत्तराखंड में "मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना" लांच। जानिए योजना की मुख्य बातें - Mukhyadhara

उत्तराखंड में “मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना” लांच। जानिए योजना की मुख्य बातें

admin
FB IMG 1590673177127

देहरादून। उत्तराखंड के युवाओं व हाल ही में घर लौटे राज्य के प्रवासी लोगों को स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना लॉन्च की गई है। MSME विभाग द्वारा जारी योजना की जानकारी गांव-गांव तक पहुँचाने के निर्देश दिए हैं, ताकि युवा इस योजना का लाभ उठा सकें।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मुख्य बातें:
● इस योजना से राज्य के कुशल और अकुशल दस्तकार, हस्तशिल्पि और बेरोजगार युवा खुद के व्यवसाय के लिए प्रोत्साहित होंगे।

● इसमें दुकान खोलना,मुर्गीपालन, पशुपालन, डेरी खोलना, मिल्क बूथ, मछली पालन,ब्यूटी पार्लर, ढाबा, होटल, रेस्टोरेंट खोलना आदि कई कार्य किए जा सकते हैं।

● योजना में सब्सिडी दी जाएगी। मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में अधिकतम 25 लाख सर्विस सेक्टर में अधिकतम 10 लाख तक ऋण लिया जा सकता है। इस ऋण पर दूरस्थ जिलों में 25% सब्सिडी, पर्वतीय जिलों में 20% सब्सिडी तथा मैदानी क्षेत्रों में 15% सब्सिडी मिलेगी। अधिकतम छूट 6.25 लाख तक मिलेगी।

● वही व्यक्ति योजना का लाभ ले सकता है जो उत्तराखंड का मूल या स्थायी निवासी हो, 18 साल से अधिक उम्र का हो तथा पहले से किसी बैंक या वित्तीय संस्था का डिफॉल्टर न रहा हो

● मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में राष्ट्रीयकृत बैंकों, ग्रामीण बैंकों, सहकारी बैंकों के माध्यम से ऋण मिलेगा। योजना के अन्तर्गत सामान्य श्रेणी के लाभार्थियों द्वारा परियोजना लागत का 10% जबकि विशेष श्रेणी के लाभार्थियों को परियोजना लागत का 5% स्वयं के अंशदान के रूप में जमा करना होगा।

● आवेदन के लिए, आवेदकों को महाप्रबंधक एवं जिला उद्योग केन्द्रों में आॅनलाईन एवं मैनुअल आवेदन करने की सुविधा है।

 

यह भी पढ़ें : वीडियो : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुंजवाल ने उठाई प्रवासियों की पीड़ा। कहा- गरीब कामगारों के खातों में 25-25 हजार रुपए डाले सरकार

यह भी पढ़ें : एमएलए अमनमणि को बद्री-केदार का पास जारी करने के मामले में हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

यह भी पढ़ें : स्कूल फीस मामले पर निजी स्कूल प्रबंधकों को सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका। स्टे देने से इंकार

 

Next Post

कोरोना से निपटने के लिए विधायक महेंद्र भट्ट अपनी सभी ग्रामसभाओं को देंगे 10-10 हजार

कुल 19 लाख 50 हजार की संस्तुति। पहले भी दे चुके हैं 15 लाख देहरादून। बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने कोविड से बचाव एवं रोकथाम के लिए अपनी विधानसभा की सभी ग्राम पंचायतों को अपनी विधायक निधि में से 10-10 हजार […]
20200529 103719

यह भी पढ़े