Header banner

गुड न्यूज : उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में जल्द शुरु होगा हवाई खेलों का रोमांच

admin
FB IMG 1595528858159

पौड़ी।  सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो शीघ्र ही उत्तराखंड में पौड़ी जनपद में हवाई खेलों का रोमांच देखने को मिलेगा। मुख्यमंत्री की प्रेरणा से जिला योजना क़े अन्तर्गत प्रथम “पैरा मोटर” (Solo Paramotor) इटली से देहरादून पहुंच चुकी है!

पौड़ी के जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने इसकी जानकारी साझा की है।  उन्होंने बताया है कि “Moster 285” नामक इतालवी इंजन युक्त 8000 rpm की “Fly Product” नामक पैरा मोटर कंपनी द्वारा विकसित किया गया है!

70 किलो की ज़बरदस्त थ्रस्ट का यह इंजन कुछ समय पहले Bear Grills नामक साहसिक खेल विशेषज्ञ के द्वारा एवरेस्ट पर्वत शृंखला को पार करने के लिये प्रयोग किया गया था।

ITV Boxer नामक विंग (जो कि एक बड़े पैरा ग्लाईडर के पंख से काफी मेल खाता है) का उपरोक्त इंजन के साथ उपयोग किया जाता है व यह 40 किलो मीटर प्रति घंटे की गति से 165 किलो वजन के साथ उड़ सकने में सक्षम है!

लगभग 4 लीटर प्रति घंटे की दर से यह मशीन देहरादून से पौड़ी, और पौड़ी से देहरादून (दोनों ओर मिला कर) , कुल 10 लीटर से कम पैट्रोल में पहुंचा सकती है!

FB IMG 1595528853622

जिलाधिकारी ने बताया है कि इस मशीन को स्थानीय युवाओं को ट्रेनिंग के उद्देश्य से पौड़ी जिले के सतपुली, बांघाट, और खैरासैण के लिये तैयार किया जा रहा है व वर्तमान में “हिमालयन एरो सपोर्ट्स असोसिएशन” की टीम के द्वारा BSF ट्रेनिंग एरिया- देहरादून में ट्रायल किया जा रहा है!

FB IMG 1595528862617

बड़ी खबर : आज 145  नए कोरोना मरीज। 9003 लोगों को रिपोर्ट का इंतजार 

Next Post

अब  बाहरी राज्यों के तीर्थयात्री भी कर सकेंगे चारधाम यात्रा।  साथ में ले जानी पड़ेगी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट

देहरादून। उत्तराखंड में  अन्य राज्यों के  तीर्थ यात्रियों के लिए भी  चार धाम यात्रा  करने के लिए शर्त के साथ अनुमति देने का फैसला लिया गया है। अभी तक  प्रदेश के  श्रद्धालुओं ही दर्शन कर पा रहे थे  हालांकि  इस […]
images 30

यह भी पढ़े