Header banner

उत्तराखंड की सड़कें नहीं हो सकी गड्ढामुक्त, सीएम धामी ने एक बार फिर जारी की चेतावनी, समीक्षा बैठक

admin
u 1 8

उत्तराखंड की सड़कें नहीं हो सकी गड्ढामुक्त, सीएम धामी ने एक बार फिर जारी की चेतावनी, समीक्षा बैठक

देहरादून/मुख्यधारा

मानसून खत्म होने के बाद भी उत्तराखंड में सड़कों को गड्ढा मुक्त नहीं किया जा सका है। धामी सरकार ने 15 अक्टूबर तक लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए थे। ‌

मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क गड्ढा मुक्त अभियान की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से अब तक पूर्ण हुए कार्यों की विस्तृत जानकारी ली।

सीएम आवास में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जहां-जहां सड़कों की मरम्मत का कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है, उसे प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करते हुए जनता को सुरक्षित और सुगम यातायात उपलब्ध कराया जाए।

यह भी पढ़ें : लालकुआं-बांद्रा सुपरफस्ट ट्रेन को वर्चुअल माध्यम से हरी झण्डी दिखाकर CM Dhami ने किया रवाना

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि निर्धारित समय सीमा में सड़कों की मरम्मत के कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि त्योहारों के दृष्टिगत राज्य के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जाए। स्थानीय उत्पादों की बिक्री की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने प्रदेश की जनता से आह्वान किया है कि त्योहारों में स्थानीय उत्पादों की खरीद जरूर करें। इससे न केवल स्थानीय उद्यमियों और कारीगरों को समर्थन मिलेगा, बल्कि वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत जैसे अभियानों को भी बल मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहारों के दृष्टिगत मिलावटखोरी से बचाव के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए। खाद्य पदार्थों की नियमित सैंपलिंग की जाए। यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाए। यह सुनिश्चत किया जाए लोगों को आवाजाही में अनावश्यक परेशानी न हो।

यह भी पढ़ें : आरक्षण (Reservation) पर राजनीति से बाज आए कांग्रेस, भाजपा ही मलिन बस्तियों की सरंक्षक: चमोली

Next Post

24 व 25 अक्टूबर को फिर खुलेगा समर्थ पोर्टल

24 व 25 अक्टूबर को फिर खुलेगा समर्थ पोर्टल उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अधिकारियों को दिये निर्देश कहा, समर्थ एण्ट्रेन्स मॉड्यूल के माध्यम से पंजीकृत छात्र भी ले सकेंगे प्रवेश देहरादून/मुख्यधारा सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री […]
d 1 75

यह भी पढ़े