देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है, जहां सचिवालय कर्मियों की आज शनिवार की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है। इस संबंध में सचिव विनोद कुमार सुमन द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
बताते चलें कि सचिवालय एवं विधानसभा में फाइव डे वीक होता है, किंतु वर्तमान में वित्तीय वर्ष 2022-23 की समाप्ति की ओर है। इस को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड शासन ने मार्च के अंतिम शनिवार के दिन सचिवालय कर्मियों की छुट्टी कैंसिल करते हुए उन्हें समय पर ऑफिस आने के आदेश दिए हैं। इस संबंध में सचिव विनोद कुमार सुमन द्वारा जारी आदेश के अनुसार समस्त अपर मुख्य सचिव / प्रमुख सचिव सचिव / अपर सचिवों को पत्र प्रेषित कर दिया गया है।
आदेश में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 समाप्ति की ओर है। इस वित्तीय वर्ष में बजट सम्बन्धी तथा अन्य अत्यावश्यक कार्य को प्राथमिकता की दृष्टिगत सम्पादित किया जाना है। अतः उक्त के दृष्टिगत उत्तराखण्ड सचिवालय को अन्य कार्य दिवसों की भांति दिनांक 25-03-2023 (शनिवार) को भी अपने निर्धारित समयानुसार खोले जाने का निर्णय लिया गया है।
अतः आपसे निवेदन है कि अपने अधीनस्थ समस्त कार्मिकों को दिनांक 25-03-2023 (शनिवार) को समयान्तर्गत कार्यालय में उपस्थित होने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें।