देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज एक बार फिर से 298 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें 34 आइटीबीपी के जवान, 14 सेना के जवान और 8 स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। इस प्रकार प्रदेश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 2990 हो गई है।
शाम को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 3944 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 298 पॉजिटिव पाए गए।
आज अल्मोड़ा से 5, बागेश्वर से 21, चमोली से 9, देहरादून से 68, हरिद्वार से 38, नैनीताल से 33, पौड़ी गढ़वाल से दो, पिथौरागढ़ से दो, टिहरी गढ़वाल से 30, उधम सिंह नगर से 56 और उत्तरकाशी जिले से 34 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
प्रदेश में अब तक 169634 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव का कुल आंकड़ा 8552 पर पहुंच गया है, जबकि इनमें से 63.46% की दर से 5427 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। प्रदेश में अब तक 98 लोगों की विभिन्न बीमारियों के कारण मौत हो चुकी है और 38 मरीज राज्य से बाहर माइग्रेट कर चुके हैं।