Header banner

मौसम (weather) हुआ सुहाना : आसमान में बादलों ने डाला डेरा, तपती गर्मी से राहत, उत्तराखंड में बारिश की चेतावनी

admin
IMG 20220517 WA0009

देहरादून। कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मौसम(weather) ने राहत दी है। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में लू के थपेड़े और तपिश ने बुरा हाल कर रखा था। इस बार गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कई जगहों पर रविवार को तापमान 49 पार कर गया। दिन के समय लोगों का सड़कों पर निकलना भी मुश्किल हो गया।

सोमवार दोपहर के बाद आसमान में बादलों ने डेरा डाल लिया। उत्तराखंड के कई जिलों में कल शाम को तेज आंधी और बारिश के साथ मौसम(weather) ने करवट ली।

राजधानी देहरादून समेत कई मैदानी इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश भी हुई। जिसके बाद मौसम(weather) ठंडा होने से गर्मी से राहत मिली है। आज भी आसमान में बादल छाए हुए हैं। उत्तराखंड में बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश को लेकर मौसम(weather) विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है।

मौसम(weather) विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में कहीं-कहीं अंधड़ चलने की संभावना है। साथ ही उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिले में विभिन्न स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है, लेकिन इस बीच चार धाम में श्रद्धालुओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।‌‌

मंगलवार और बुधवार को राज्य के पहाड़ी इलाकों में बारिश होने की संभावना है। ऐसे ही दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी बादल छाए हुए हैं। उत्तर प्रदेश में कई शहरो में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से यूपी के कई शहरों में सोमवार को धूल भरी आंधी चली और इस वजह से तापमान में भी आंशिक गिरावट दर्ज की गई, जिसके चलते लोगों को भीषण गर्मी और लू से थोड़ी राहत मिली है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी-तूफान आने की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी आज हल्की बारिश हो सकती है।

वहीं दूसरी ओर सोमवार को मानसून ने बंगाल की खाड़ी में दस्तक दे दी है। इसके बाद अंडमान निकोबार और पश्चिम बंगाल में इस मानसून का असर देखने को मिल रहा है।

मौसम(weather) विभाग ने बताया है कि जल्द ही मानसून केरल पहुंच जाएगा। केरल के बाद ही मानसून की यात्रा शुरू होती है। इस बार देश में मानसून 10 दिन पहले दस्तक दे रहा है।

Next Post

सनसनीखेज: यहां सगे भांजे ही बन गए मामा के कातिल(murder)। पुलिस जांच में हुआ साजिश का भंडाफोड़

देहरादून। दून में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां दो सगे भांजे ही अपने मामा के कातिल (murder) बन गए। यही नहीं उन्होंने इस घटना (murder) को आत्महत्या में बदलने की पूरी कोशिश की, किंतु पुलिस जांच में […]
crime murder

यह भी पढ़े