Header banner

Uttarkashi : आपदा प्रबन्धन,वनाग्नि व कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रशिक्षण/जनजागरूकता (public awareness) अभियान शुरू

admin
uttara 1

Uttarkashi: आपदा प्रबन्धन,वनाग्नि व कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रशिक्षण/जनजागरूकता (public awareness) अभियान शुरू

नीरज उत्तराखण्डी/उत्तरकाशी

जिले की सभी न्याय पंचायतों में आपदा प्रबन्धन,वनाग्नि एवं कोविड संक्रमण के प्रभावी रोकथाम को लेकर प्रशिक्षण/जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। दूसरे दिन नाकुरी में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने शिरकत की। उन्होंने ग्रामीणों को आपात स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य एवं कोविड के प्रभावी रोकथाम और वनाग्नि निपटने के लिए दिए जा रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया।

uttara

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: उत्तराखंड(Uttarakhand) सरकार ने किए वर्ष 2023 के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित, देखें आदेश

जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को दिए जा रहे प्रशिक्षण को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि न्याय पंचायतों के संबंधित गांवो के प्रतिनिधियों महिला/ युवक मंगल दलों के प्रतिनिधि / सभी विभागों के कार्मिक,शिक्षक / आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ती,पीआरडी जवान, स्कूल के एनएसएस,एनसीसी के छात्र -छात्राओं समेत सभी इच्छुक ग्राम वासियों द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्रामीणों को भूकंप रोधी घर के निर्माण,आपदा (भूकंप) पूर्व तैयारी, राहत-बचाव सामूहिक रूप से वनाग्नि नियंत्रण में सहभागिता, घरेलू आग तथा कोविड के संक्रमण की रोकथाम व बचाव से संबंधित जानकारियां प्रदान की जा रही साथ ही न्याय पंचायतों को फर्स्ट एड किट भी वितरण की जा रही है।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: इस जिले में 10 चौकी प्रभारियों सहित उप निरीक्षकों के बंपर तबादले (transfers), देखें सूची

जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा के दृष्टिगत जनपद उत्तरकाशी संवेदनशील जिला है। कहीं पर कोई भी घटना घटित होती है उसकी सूचना सर्वप्रथम वहां के स्थानीयजनों एवं फील्ड अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मिलती है और वही पहले राहत और बचाव का कार्य करती है। इसलिये प्रशिक्षण में जो जानकारियां दी जा रही है उसे भली भांति समझ लें औऱ जहां जो भी शंका है उसका समाधान कर लिया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रथम चरण में विकासखंड भटवाड़ी, डुंडा, पुरोला व मोरी में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें मंगलवार को विकासखंड भटवाड़ी के इंटर कालेज भटवाड़ी, विकास खंड डुंडा के नाकुरी, विकास खंड पुरोला के चंदेली एवं मोरी के जखोल में आयोजित किया गया।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: सिक्स सिग्मा (six Sigma) हैल्थ केयर-हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विसेज के चिकित्सकों को किया सम्मानित

उल्लेखनीय है कि जनपद के 36 न्याय पंचायतों में आपदा प्रबन्धन, वनाग्नि एवं कोविड संक्रमण के रोकथाम सम्बन्धी प्रशिक्षण/जनजागरूकता कार्यक्रम का सोमवार से शुभारंभ हो गया है जो 10 जनवरी, 2023 तक चलेगा। मास्टर ट्रेनर मस्तान भंडारी आदि द्वारा बारीकी से ग्रामीणों की प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं।

Next Post

दिल्ली एमसीडी (MCD) चुनाव के लिए भाजपा ने मेयर और डिप्टी मेयर प्रत्याशी का किया एलान, 6 जनवरी को होगा चुनाव

दिल्ली एमसीडी (MCD) चुनाव के लिए भाजपा ने मेयर और डिप्टी मेयर प्रत्याशी का किया एलान, 6 जनवरी को होगा चुनाव मुख्यधारा डेस्क इसी महीने 6 जनवरी को दिल्ली एमसीडी के होने वाले चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने […]
delhi 1

यह भी पढ़े