Uttarkashi Tunnel Accident rescue: सुरंग में फंसे सभी श्रमिक सुरक्षित, वीडियो और फोटो जारी, पीएम मोदी बोले- श्रमिकों को सुरक्षित निकालना हमारी शीर्ष प्राथमिकता - Mukhyadhara

Uttarkashi Tunnel Accident rescue: सुरंग में फंसे सभी श्रमिक सुरक्षित, वीडियो और फोटो जारी, पीएम मोदी बोले- श्रमिकों को सुरक्षित निकालना हमारी शीर्ष प्राथमिकता

admin
o 3

Uttarkashi Tunnel Accident rescue: सुरंग में फंसे सभी श्रमिक सुरक्षित, वीडियो और फोटो जारी

पीएम मोदी बोले- श्रमिकों को सुरक्षित निकालना हमारी शीर्ष प्राथमिकता

देहरादून/मुख्यधारा
Uttarkashi Tunnel Accident rescue: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पुनः फोन कर सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में फँसे श्रमिकों के राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने  प्रधानमंत्री  को 6 इंच व्यास की पाइप लाइन के सफलतापूर्वक मलबे के आर पार किए जाने एवं इसके माध्यम से भोजन एवं अन्य आवश्यक सामान श्रमिकों तक पहुँचाने के विषय में अवगत कराया।
मुख्यमंत्री ने श्रमिकों से एंडोस्कोपिक फ़्लेक्सी कैमरे की मदद से हुई बातचीत एवं उनकी कुशलता की जानकारी भी  पीएम को दी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी श्रमिकों को सुरक्षित निकालना हमारी शीर्ष प्राथमिकता है।

सुरंग में फंसे सभी श्रमिक सुरक्षित, वीडियो और फ़ोटो जारी

  • एंडोस्कोपी पलेक्सी कैमरे से सुरंग में फंसे मजदूरों का वीडियो जारी
  • मुख्यमंत्री ने कहा, सभी को जल्द सुरक्षित निकाल लिया जाएगा
यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यारा सुंरग में फंसे सभी श्रमिक सुरक्षित हैं। रेस्क्यू टीम ने उन तक पहुंचाए गए एंडोस्कोपी प्लेकसी कैमरे से सभी से बातचीत हुई है। इसका वीडियो और फ़ोटो भी जारी कर दिए हैं।
FB IMG 1700475061023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी को जल्द सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। श्रमिकों और परिजनों को धैर्य बनाये रखने की जरूरत है। केंद्र और राज्य सरकार युद्धस्तर पर रेस्क्यू कर रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को लेकर मंगलवार को मंगलमयी खबर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बचाव कार्य में जुटी टीम ने सोमवार रात को 6 इंच के पाइप से पका हुआ पौष्टिक खाना भेजने के बाद आज मंगलवार सुबह एक और बड़ी खुशखबरी दी है।
बचाव दल ने सुरंग में फंसे मजदूरों तक एंडोस्कोपी प्लेकसी कैमरा भेजकर उनकी बात परिजनों से कराई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पूरे मनोयोग से बचाव कार्य मे जुटी है। जल्द सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। उन्होंने  कहा कि बचाव कार्य जल्द अंजाम तक पहुंचेगा।
FB IMG 1700457159008
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन श्रमिकों के परिजन घटना स्थल तक नहीं पहुंचे हैं, उन तक भी श्रमिकों की कुशलता की सूचना भेजी जाए। इसके लिए वीडियो और फ़ोटो भी भेजी जाए ताकि परिजनों का हौसला कायम रहे।
Next Post

ऋषिकेश : महापौर के संयोजन में धूमधाम से मनाया लोक पर्व इगास बग्वाल (Igas bagwal)

ऋषिकेश : महापौर के संयोजन में धूमधाम से मनाया लोक पर्व इगास बग्वाल (Igas bagwal) चटखारे लगाकर चखे पहाड़ी व्यजंन, जमकर खेला भैलो ऋषिकेश/मुख्यधारा उत्तराखंड के लोक पर्व इगास बग्वाल (Igas bagwal) की बीस बीघा (बापूग्राम) में धूम रही। महापौर […]
IMG 20231123 WA0035

यह भी पढ़े