Header banner

विकास कार्यों का क्रियान्वयन सफलतापूर्वक करने को टीम वर्क के रूप में योगदान देंगे कर्मचारी

admin
IMG 20200924 WA0005

मुख्य विकास अधिकारी ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक

सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग

जिला कार्यालय सभागार में मुख्य विकास अधिकारी भरत चंद्र भट्ट की अध्यक्षता में लोक योजना अभियान के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना के रेखीय विभागों को बैठक में योजना की जानकारी दी गई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुय मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद में विकास कार्यों से संबंधित प्रथम बैठक है। विकास कार्यों का क्रियान्वयन सफलतापूर्वक निर्वहन हो, इसके लिये सभी विभाग को टीम वर्क के रूप में अपना योगदान देना होगा। सीडीओ ने सभी अधिकारियों को कोविड 19 के मानकों यथा- सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग आदि का कड़ाई से अनुपालन कराने एक निर्देश सभी अधिकारियों को दिए। उन्होंने ग्राम में आयोजित होने वाली बैठक से पूर्व अधिकारियों को गाँव का भ्रमण कर बैठक की तिथि से सदस्यों को अवगत कराने को कहा।

IMG 20200924 WA0006
बैठक में डीपीआरओ बसन्त सिंह मेहता ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत की कार्य योजना रेखीय विभाग की उपस्थिति में बनाई जाएगी, जिसमे 2 अक्टूबर से 31 दिसम्बर 2020 तक लोक योजना अभियान कर अंतर्गत सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना वर्ष 2021-22 का तैयार किया जाएगा।

इस अवसर पर डीडीओ मनविंदर कौर, एपीडी रमेश कुमार, डीएचओ योगेंद्र सिंह, एडीपीआरओ बुद्धि वल्लभ रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

विशेष रिपोर्ट : रिवर्स पलायन की हकीकत और प्रवासियों के लिए कितना संजीवनी बन पाया स्वरोजगार!

मुख्यधारा ब्यूरो देहरादून। कोरोना वाइरस महामारी के संकट से पैदा हुई आज की विवशता भरी परिस्थिति में उत्तराखंड के पहाड़ों पर एक विशेष तरह की हलचल है। परिवार सहित अपने घर-गांवों को लौटे प्रवासियों की संख्या काफी अधिक रही है। […]
pravasi

यह भी पढ़े