देहरादून/मुख्यधारा
अब Uttarakhand की ग्राम विकास अधिकारी (VPDO) भर्ती में ओएमआर शीट में छेड़छाड़ कर कई अभ्यर्थियों को नकल कराने के आरोप में उत्तराखंड की एसटीएफ टीम ने पौड़ी जनपद के धुमाकोट के एक सरकारी स्कूल में तैनात अध्यापक को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पाई है। बताया जा रहा है कि इसके बाद अभी कई और दलाल भी एसटीएफ की रडार पर आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी भी जल्द की जा सकती है।
उत्तराखंड Uttarakhand में वर्ष 2016 में ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके बाद इसमें गड़बड़ी की शिकायत मिली तो जनवरी 2020 में इस मामले में विजिलेंस में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। बाद में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उक्त मुकदमे को एसटीएफ को स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। एसटीएफ के पास यह मामला अभी कुछ समय पहले ही आया। जिसके बाद एसटीएफ ने इस मामले में पड़ताल शुरू की। कई अहम सुबूत जुटाए गए।
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के अनुसार पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में एसटीएफ को सफलता मिल गई।
पकड़ा गया अभियुक्त मुकेश कुमार शर्मा पुत्र सुरेश आनंद शर्मा निवासी मोहल्ला बसंत विहार, गिरीताल काशीपुर ऊधमसिंहनगर का निवासी है और पौड़ी जिले के धुमाकोट के प्राथमिक स्कूल छुलसिया में शिक्षक के पद पर तैनात है।
बताया जा रहा है कि शिक्षक मुकेश शर्मा अन्य उन लोगों के नामों का खुलासा भी किया है, जिनके पास उस पेपर की ओएमआर शीट थी। पूछताछ में चार दलाल भी एसटीएफ की रडार पर बताए जा रहे हैं।