Header banner

जल तो नहीं मिला, जीवन भी हो गया संकटग्रस्त

admin
jal

जल तो नहीं मिला, जीवन भी हो गया संकटग्रस्त

harish

डॉ० हरीश चन्द्र अन्डोला

नमामि गंगे की परियोजनाओं के उद्घाटन के समय जिस ‘जल जीवन मिशन’ योजना के मामले में उत्तराखण्ड को देश में सबसे आगे और केन्द्र सरकार से भी एक कदम आगे बता कर तत्कालीन मुख्यमंत्री की पीठ ठोकी थी वही जल जीवन योजना भाजपा सरकार का पिछले पांच सालों में सबसे बड़ा संकट और उत्तराखण्ड के लाखों पेयजल अभावग्रस्त लोगों के साथ सबसे क्रूर मजाक बन गया है। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा था कि, यहां उत्तराखंड में तो और उनकी टीम ने एक कदम आगे बढ़ते हुए सिर्फ 1 रुपए में पानी का कनेक्शन देने का बीड़ा उठाया है। खुशी है कि उत्तराखंड सरकार ने साल 2022 तक ही राज्य के हर घर तक जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। ये उत्तराखंड सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है, कमिटमेंट को दिखाता है। प्रधानमंत्री द्वारा की गयी झूठी तारीफ की पोल स्वयं जल शक्ति मंत्रालय की जल जीवन मिशन की वेबसाइट खोल रही है। जिसमें कहा गया है कि जनवरी 2022 तक उत्तराखण्ड के कुल 15,18,115 ग्रामीण घरों में से 7,74,143 घरों में नल लगे हैं। इसमें से 1,30,325 घरों में मिशन शुरू होने से पहले ही नल लग गये थे।

यह भी पढ़ें : बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) में जल्द शुरू होगें पुनर्निर्माण कार्य

प्रधानमंत्री द्वारा 15 अगस्त 2019 को इस योजना के लागू होने के बाद राज्य में केवल 6,43,818 घरों को पानी के नये कनेक्शन दिये गये हैं भले
ही उन कनेक्शनों में पानी की प्रतीक्षा है। मंत्रालय की बेवसाइट के अनुसार केन्द्र सरकार ने इस मिशन के लिये उत्तराखण्ड को कुल 1443.80 करोड़ का आवंटन किया है, जिसमें से अब तक 721.90 करोड़ की राशि राज्य को जारी हो चुकी है। इस राशि में से राज्य सरकार 281.26 करोड़ खर्च कर चुकी है और 440.64 करोड़ खर्च किये जाने बाकी हैं। उत्तराखण्ड सरकार ने वाहवाही लुटाने के लिये सबसे पहले 2020 तक हर घर को पानी का नल लगाने का लक्ष्य रखा था। फिर यह लक्ष्य 2022 हुआ और अब इसे खिसका कर 2024 कर दिया गया। अगर यही रफ्तार जलजीवन मिशन की रही तो 2026 तक भी लक्ष्य पूरा नहीं हो सकता। नल लगाने का लक्ष्य भले ही पूरा हो जाय मगर नलों पर पानी पहुंचाने के लक्ष्य का भविष्य कोई नहीं जानता।

यह भी पढ़ें : गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी का गूमखाल में जोरदार स्वागत

वास्तव में खाना पूरी करने के लिये उत्तराखण्ड सरकार ने मिशन के तहत 6 लाख से अधिक ग्रामीण घरों में कनेक्शन देकर नल तो लगा दिये मगर आज तक पानी नहीं दिया। देते भी कहां से? अगर पानी हो तभी तो दे सकेंगे। नये कनेक्शन देने के लिये पानी के अतिरिक्त स्रोत ढूंढ कर और नयी पाइप लाइनें बिछाने के बजाय गांवों के सार्वजनिक स्टैण्ड पोस्टों के लिये पहले से ही एक या डेढ़ इंच की पाइप लाइन से आ रहे पानी को गांव के सारे घरों में बांट दिया। पहाड़ी गांव ढलानों पर बसे होते हैं।अगर एक गांव के कुछ मकान समुद्रतल से 3 हजार मीटर की ऊंचाई बर बने हैं तो उसी गांव के बाकी मकान 3500 मीटर की ऊंचाई पर भी होते हैं। इसलिये ग्रेविटी से चलने वाला पानी सीधे सबसे नीचे के मकानों तक तो पहंच जाता है, मगर ऊपर की बस्ती के लोग पानी के लिये तरसते रहते हैं। सरकार की इस अदूरदर्शी योजना ने गांव में पानी के लिये झगड़े बढ़ा दिये हैं।

यह भी पढ़ें : 30 मार्च को होगा दून के ऐतिहासिक श्री झंडेजी (Jhandeji) का आरोहण

जल जीवन मिशन की ही एक ऐजेंसी स्वजल प्रोजेक्ट की वेबसाइट के अनुसार प्रदेश की लगभग 2900 बस्तियां परम्परागत स्रोतों पर निर्भर हैं, जबकि 9400 बस्तियों में आंशिक रूप से पाइप लाइन की अस्थाई व्यवस्था की गयी है। उत्तराखण्ड सरकार ने अपने नम्बर बढ़ाने के लिये ऐसी बस्तियों में भी बिना पानी के घरों में सूखे नल लगा दिये। जलजीवन मिशन की सबसे बड़ी एजेंसी पेयजल निगम में इंजीनियर की जगह एक पीसीएस अफसर को एमडी बनाया गया है जिनका मोबाइल बंद रहता है। पर्यावरणविद् पद्मश्री “मैती” का कहना है कि जल जीवन मिशन का उद्देश्य तो बहुत अच्छा है मगर इसका लाभ तभी होगा जब सचमुच ही घर तक पानी पहुंच पायेगा। वास्तविकता यह है कि गावों में लोगों को पानी के कनेक्शन तो दे दिये लेकिन उन घरों तक पानी पहुंचाने के लिये स्रोत तक नहीं ढूंढे गये। “मैती” का कहना है कि वह चमोली गढ़वाल में अपने गांव के निकट आदिबदरी क्षेत्र के कुछ गावों में गये तो लोगों ने उनसे कहा कि उनके घरों में नल तो लग गये मगर उन नलों में अब तक पानी नहीं पहुंचा।

यह भी पढ़ें : गौरैया (sparrow) पृथ्वी के पारिस्थितिकी तंत्र के लिए कार्य करती है

सरकारी मशीनरी ने न तो पानी के स्रोत ढूंढे और ना ही नयी पाइप लाइन बिछाई और बिना पानी के ही कनेक्शन दे दिये। पानी के पुराने स्रोत भी जंगलों के कटने से सूख रहे हैं। पद्मभूषण जोशी का कहना था कि घर-घर नल पहुंचाना तो अच्छी बात है, लेकिन उन नलों पर पानी भी तो होना चाहिये। जैसे गांव में बिजली के पोल लग जाते हैं। लेकिन उन पोलों का तब तक कोई लाभ नहीं जब तक उन पर बिजली के तार और तारों में बिजली नहीं होती। चमोली जिले के घाट ब्लाक के तल्ला मोख के सामाजिक कार्यकर्ता के अनुसार गांव में पहले थोड़ा बहुत पानी सार्वजनिक नल पर आ जाता था लेकिन जब से कनेक्शन लगे तब से पानी तो नहीं आता मगर पानी का बिल अवश्य आ रहा है। चमोली जिले के पोखरी ब्लाक के डूंगर गांव के पूर्व प्रधान का कहना है कि जिनके घरों में पहले से ही कनेक्शन हैं मिशन वाले दोबारा घरों में जबरन कनेक्शन लगा रहे हैं। वे पानी का पुराना कनेक्शन काटने की धमकी दे रहे हैं इसलिये कुछ लोगों ने मजबूरन अपनी गोशालाओं में पानी के कनेक्शन लगवा दिये।
जल जीवन मिशन की ही एक ऐजेंसी स्वजल प्रोजेक्ट की वेबसाइट के अनुसार प्रदेश कीलगभग 2900 बस्तियां परम्परागत स्रोतों पर निर्भर हैं, जबकि 9400 बस्तियों में आंशिक रूप से पाइप लाइन की अस्थाई व्यवस्था की गयी है।

यह भी पढें : सदियों पुरानी सांस्कृतिक विरासत है कुमाउनी शास्त्रीय होली

उत्तराखण्ड सरकार ने अपने नम्बर बढ़ाने के लिये ऐसी बस्तियों में भी बिना पानी के घरों में सूखे नल लगा दिये। जलजीवन मिशन की सबसे बड़ी एजेंसी पेयजल निगम में इंजीनियर की जगह एक पीसीएस अफसर को एमडी बनाया गया है जिनका मोबाइल बंद रहता है। पर्यावरणविद् पद्मश्री “मैती” का कहना है कि जल जीवन मिशन का उद्देश्य तो बहुत अच्छा है मगर इसका लाभ तभी होगा जब सचमुच ही घर तक पानी पहुंच पायेगा। वास्तविकता यह है कि गावों में लोगों को पानी के कनेक्शन तो दे दिये लेकिन उन घरों तक पानी पहुंचाने के लिये स्रोत तक नहीं ढूंढे गये। “मैती” का कहना है कि वह चमोली गढ़वाल में अपने गांव के निकट आदिबदरी क्षेत्र के कुछ गावों में गये तो लोगों ने उनसे कहा कि उनके घरों में नल तो लग गये मगर उन नलों में अब तक पानी नहीं पहुंचा।

यह भी पढें : सरकारी स्कूल (Government School) का कमाल! 41 बच्चों का हुआ सैनिक स्कूल में चयन

सरकारी मशीनरी ने न तो पानी के स्रोत ढूंढे और ना ही नयी पाइप लाइन बिछाई और बिना पानी के ही कनेक्शन दे दिये। पानी के पुराने स्रोत भी जंगलों के कटने से सूख रहे हैं। पद्मभूषण का कहना था कि घर-घर नल पहुंचाना तो अच्छी बात है, लेकिन उन नलों पर पानी भी तो होना चाहिये। जैसे गांव में बिजली के पोल लग जाते हैं। लेकिन उन पोलों का तब तक कोई लाभ नहीं जब तक उन पर बिजली के तार और तारों में बिजली नहीं होती। जल जीवन मिशन के तहत होने वाले कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता में रखा गया है। हमें ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर में जल पहुंचाना है। इसके लिए प्रत्येक वर्ष का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें पानी की उपलब्धता के साथ ही शुद्धता का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है तथा पानी की गुणवत्ता के साथ सभी क्षेत्रों के लिए इसके तहत पूरा प्लान भी बनाया जा रहा है।

यह भी पढें : 30 मार्च को होगा दून के ऐतिहासिक श्री झंडेजी (Jhandeji) का आरोहण

पूर्व प्रधान का कहना है कि जिनके घरों में पहले से ही कनेक्शन हैं मिशन वाले दोबारा घरों में जबरन कनेक्शन लगा रहे हैं। वे पानी का पुराना कनेक्शन काटने की धमकी दे रहे हैं इसलिये कुछ लोगों ने मजबूरन अपनी गोशालाओं में पानी के कनेक्शन लगवा दिये। जल जीवन मिशन के तहत साल 2024 तक प्रदेश के दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के हर घर तक शुद्ध पेयजल सप्लाई के लिए नल लगाने का लक्ष्य रखा गया है। योजना के तहत 1 रुपए में पानी का कनेक्शन दिया जाएगा। जल जीवन मिशन के तहत गांवों में हर घर नल से जल पहुंचाने में महज चार माह का समय बचा है। वहीं, 73 योजनाएं ऐसी हैं जिनके अभी तक पूरा प्लाही नहीं हुए।

लेखक वर्तमान में दून विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं

Next Post

हरित क्रांति के बाद पहाड़ का लाल चावल (red rice) विलुप्ति की कगार पर

हरित क्रांति के बाद पहाड़ का लाल चावल (red rice) विलुप्ति की कगार पर डॉ० हरीश चन्द्र अन्डोला प्राचीन ग्रन्थ चरक संहिता में भी लाल चावल का उल्लेख पाया जाता है जिसमें लाल चावल को रोग प्रतिरोधक के साथ-साथ पौष्टिक […]
red

यह भी पढ़े