Weather alert : दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अभी ठंड और कोहरे के हालात बने रहेंगे
मुख्यधारा डेस्क
अभी दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड और कोहरे के हालात बने रहेंगे। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए आज सीवियर कोल्ड का अलर्ट जारी किया है। हालांकि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में धूप निकलने का सिलसिला शुरू हो गया है।
मौसम विभाग ने 12 जिलों में घने कोहरे और 4 जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही बुधवार को पश्चिमी यूपी के 21 जिलों में बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है, लेकिन दिल्ली एनसीआर में कोहरे का सितम जारी है।
यह भी पढें : गाँधी जी (Gandhiji) के सपनों का भारत गाँवों में बसता था
आज सुबह भी दिल्ली एनसीआर के कई भागों में घना कोहरा छाया रहा। दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 22.6 और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 6.8 रिकार्ड किया गया। हवा में नमी का स्तर 100 से 61 प्रतिशत रहा।
आएमडी ने अनुमान जताया है कि बुधवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और बारिश हो सकती है। इससे न्यूनतम तापमान में तो इजाफा होगा, लेकिन दिन में ठंड तेज रहेगी।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सर्दी कम होने के साथ ही शहर में बुधवार से बारिश की बौछारों के साथ गर्मी बढ़ने की संभावना है। कोलकाता में सोमवार को न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस और दोपहर में अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने कहा कि बुधवार से शहर और इसके उत्तरी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जो संभवत: शुक्रवार तक जारी रहेगी।इस बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के बर्फीले इलाकों में बर्फबारी जारी रहने से तापमान काफी नीचे हो गया है। बड़ी संख्या में पर्यटक इन इलाकों में बर्फबारी को देखने के लिए पहुंचे हैं।
इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार में तेज ठंड से लोगों का हाल बेहाल है। वहीं उत्तराखंड में हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट अब खत्म हो गया है। भारी कोहरे के चलते पिछले एक हफ्ते से इन दोनों ही जिलों में येलो अलर्ट जारी किया जा रहा था। ऐसे में मंगलवार को इन दोनों जिलों में कोहरे से राहत मिलने की संभावना व्यक्त की गई है। हालांकि इन दोनों जिलों समेत देहरादून के पहाड़ी और नैनीताल जनपद में हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है।
उधर दूसरी तरफ अच्छी बात यह है कि दिन के समय विभिन्न जिलों में तापमान में भी बढ़ोत्तरी रिकॉर्ड की जा रही है।