Header banner

Weather : मौसम दिखा रहा अलग-अलग रंग, कहीं गर्मी तो कहीं बारिश की चेतावनी, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी जारी

admin
w

Weather : मौसम दिखा रहा अलग-अलग रंग, कहीं गर्मी तो कहीं बारिश की चेतावनी, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी जारी

मुख्यधारा डेस्क

देश भर में कुछ दिनों मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं । कहीं गर्मी तो कहीं बारिश । वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। मंगलवार को उत्तरकाशी, चमोली, एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ वर्षा होने की संभावना है।

राजधानी देहरादून में बादल छाए हुए हैं और धूप गायब है। बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं तीन जनपदों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। 2800 मीटर से अधिक ऊंची चोटियों पर हिमपात हो सकता है।

इस दौरान रुद्रप्रयाग, टिहरी और देहरादून जनपदों में कहीं-कहीं बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। सोमवार को दोपहर बाद देहरादून में आसमान पर बादल छाये रहे। वहीं बिहार, यूपी, हरियाणा-पंजाब, दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के बीच मौसम शुष्क रहेगा। स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

यह भी पढ़ें : कैबिनेट : कैबिनेट की बैठक में धामी सरकार ने 17 प्रस्तावों को दी मंजूरी, उत्तराखंड में मंदिरों के आसपास शराब की दुकान नहीं खुलेंगी

अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की बर्फबारी संभव है। उधर, लक्षद्वीप और केरल में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। बॉर्डर के तरफ उत्तरी पाकिस्तान, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद के साथ जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में अगले 24 घंटों के दौरान भूस्खलन और भूस्खलन की संभावनाएं कायम है।

कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में सोमवार को बारिश हुई जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी दर्ज की गई जिससे पूरे क्षेत्र में तापमान गिर गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बारिश से वर्षा की कमी 80 प्रतिशत से घटकर 40 प्रतिशत रह गई। सोमवार तड़के से ही बारिश शुरू हो गई थी। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम और बारामूला समेत पहाड़ी क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में भी ताजा बर्फबारी हुई। लद्दाख के कारगिल जिले में भी हिमपात हुआ।

मौसम विभाग के अनुसार, मौसम में मंगलवार से सुधार होने की संभावना है। इसी तरह का मौसम हिमाचल प्रदेश में भी है। भारी बर्फबारी के कारण दोनों राज्यों में कोल्ड डे जैसी स्थिति है।

यह भी पढ़ें : Uttarakhand: नई आबकारी नीति 2025 को कैबिनेट ने दी मंजूरी, धार्मिक क्षेत्रों के निकटवर्ती शराब ठेकों को बंद करने का लिया निर्णय

राजधानी दिल्ली और यूपी में गर्मी की हुई शुरुआत

दिल्ली में ठंड लगभग समाप्त हो चुकी है और धीरे-धीरे गर्मी बढ़ रही है। लोगों ने स्वेटर-जैकेट पैक करके रख दिए हैं। रात में भी हल्के कंबल का ही इस्तेमाल हो रहा है। दिल्ली का तापमान धीरे-धीरे ऊपर चढ़ रहा है। सोमवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच गया।

आज राजधानी में तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है। होली के बाद तेजी से गर्मी बढ़ने की संभावना है।यूपी में मौसम की चाल फिर बदलने लगी है। यहां तेज धूप खिली रही है, जिससे तापमान में वृद्धि हो रही है। सर्दियों की विदाई हो चुकी है, जिस कारण कोहरा भी देखने को नहीं मिल रहा है। पूरा उत्तर प्रदेश ग्रीन जोन में बना हुआ है।

यह भी पढ़ें : ग्रामोत्थान परियोजना चमोली में महिलाओं की आजीविका को कर रही मजबूत

बीते दिनों हुई बारिश के बाद अब यूपी में तापमान इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि अप्रैल-मई वाली गर्मी का एहसास होने लगा है। लेकिन बता दें कि रात के दौरान अभी भी थोड़ी ठंडक महसूस की जा रही है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक प्रदेश में तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। उत्तर प्रदेश में 5 मार्च से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। 5 और 6 मार्च को प्रदेश में 20 से 30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।

इस दौरान भी मौसम शुष्क ही बना रहेगा। 7 और 8 मार्च को मौसम विभाग ने तेज हवाओं को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। इसका अर्थ है की उस अवधि में यूपी का मौसम साफ बना रहेगा और तापमान में वृद्धि होगी। मौसम विभाग ने होली तक दक्षिणी राज्यों समेत गुजरात, महाराष्ट्र में तापमान तेजी के साथ बढ़ेगा, जिससे चिलचिलाती गर्मी का एहसास होगा।

यह भी पढ़ें : आईआईएससी के ओपनहैक- 25 का खिताब जीता, देशभर में चमके ग्राफिक एरा के छात्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लिए स्वीकृत की धनराशि

मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लिए स्वीकृत की धनराशि देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य योजना के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 में जनपद उत्तरकाशी के विधानसभा क्षेत्र यमुनोत्री के विकासखण्ड़ नौगांव में क्वालगांव झुमराड़ा मोटर मार्ग के अवशेष भाग में […]
d 1 10

यह भी पढ़े