देहरादून। मौसम विभाग ने 19 और 20 अगस्त को उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। इसको देखते हुए 11 जिलों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के अंतर्गत पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, उधमसिंहनगर, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी एवं चमोली व रुद्रप्रयाग जनपद के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी व्यक्त की गई है।
ऐसे क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई है। इस दौरान समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद रहेंगे।
इसके अलावा समस्त थाने व चौकी भी आपदा संबंधी उपकरणों एवं वायरलेस सहित हाई अलर्ट पर रहेंगे। यही नहीं उक्त अवधि के दौरान किसी भी अधिकारी और कर्मचारी के मोबाइल फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे।