Header banner

उलटफेर : भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में इस बार नहीं दिखाई देगी वेस्टइंडीज (West Indies), 48 साल में पहली बार होगा ऐसा

admin
IMG 20230701 WA0077

उलटफेर : भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में इस बार नहीं दिखाई देगी वेस्टइंडीज (West Indies), 48 साल में पहली बार होगा ऐसा

मुख्यधारा डेस्क 

70 और 80 के दशक में क्रिकेट की दुनिया में वेस्टइंडीज सबसे पावरफुल टीम मानी जाती थी। ‌साल 1975 में शुरू हुए पहले वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज ने ही जीत हासिल की थी। उसके बाद 1979 में दूसरे वर्ल्ड कप में भी वेस्टइंडीज चैंपियन बनी, लेकिन इस बार वेस्टइंडीज का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि इसी साल अक्टूबर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम क्वालीफाई नहीं कर सकी है। ‌

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 से वेस्टइंडीज की टीम बाहर हो गई है। क्वालीफायर के सुपर सिक्स राउंड में वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड ने 7 विकेट से हरा दिया। इस तरह 48 साल में पहली बार वेस्टइंडीज की टीम वनडे विश्व कप में नहीं खेलेगी।

हरारे स्पोर्ट्स क्लब में शनिवार को खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए। जीत के लिए जरूरी रन स्कॉटलैंड ने 43.3 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज 43.5 ओवर में 181 रनों पर ऑलआउट हो गई।

विंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने 79 गेंदों पर 45 रन बनाए। जिसमें तीन चौके और एक छक्का रहा। वहीं, रोमारियो शेफर्ड ने पांच चौकों की मदद से 36 रनों की पारी खेली।

स्कॉटलैंड की ओर से ब्रैंडन मैकमुलेन ने तीन विकेट चटकाएं। क्रिस सोल, मॉक वॉट और क्रिस ग्रीव्स को दो-दो विकेट मिले।

विश्व कप 2023 में कुल 10 टीमें भाग लेने वाली हैं। 8 टीमों ने टूर्नामेंट में जगह पक्की कर ली थी। दो अन्य टीम क्वालिफायर के जरिए टूर्नामेंट में जगह बनाएंगी।

वेस्टइंडीज अब अपने बाकी के मुकाबले जीत भी जाती है, तो भी शीर्ष 2 में जगह नहीं बना पाएगी। विंडीज ने क्वालिफायर लीग स्टेज में अमेरिका और नेपाल को हरा दिया था, लेकिन जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

Next Post

2 July 2023 Rashiphal: जानिए आज रविवार को कैसा रहेगा आपका राशिफल

2 July 2023 Rashiphal: जानिए आज रविवार को कैसा रहेगा आपका राशिफल दिनांक:- 02 जुलाई 2023 🌺 आज का पंचांग 🌺 दिन:- रविवार युगाब्दः- 5125 विक्रम संवत- 2080 शक संवत -1945 अयन – सौम्यायण (उत्तरायण) गोल – सौम्यायण (उत्तर गोल) ऋतु […]
Rashiphal .3

यह भी पढ़े