Header banner

कौन हैं ‘दिनेश चंद्र मास्टर जी’, जिसकी वजह से ऋषिकेश में कांग्रेस-भाजपा में मची है बौखलाहट!

admin
k 1 9

कौन हैं ‘दिनेश चंद्र मास्टर जी’, जिसकी वजह से ऋषिकेश में कांग्रेस-भाजपा में मची है बौखलाहट!

  • क्या पर्वतीय समाज की अनदेखी करना पड़ सकता है राष्ट्रीय पार्टियों को महंगा?
  • मूल निवास सँघर्ष समिति के मैदान में कूदने से रोचक हुआ मुकाबला

ऋषिकेश/मुख्यधारा

मूल रूप से टिहरी जिले के भरपूर पट्टी के खरसाड़ी गांव के दिनेश चंद्र मास्टरजी 35 वर्षों से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय हैं। मास्टरजी ठेठ पहाड़ी पृष्टभूमि से आते हैं और लोग उन्हें पहाड़ की संस्कृति के प्रतीक के रूप में देख रहे हैं।

k1

लोगों के बीच चर्चा जोरों पर है कि राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा पर्वतीय और मूल निवासी अनुसूचित समाज की उपेक्षा हुई है।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड निकाय चुनाव : भाजपा ने सभी 11 मेयर प्रत्याशी उतारे, देहरादून में सौरभ थपलियाल और कांग्रेस के वीरेंद्र पोखरियाल आमने-सामने, रोमांचक होगी जंग

मूल निवास सँघर्ष समिति के दिनेश चंद्र मास्टरजी के साथ खड़े होने से ऋषिकेश महापौर का चुनाव रोचक हुआ है।

सँघर्ष समिति के समर्थन से दिनेश चंद्र मास्टर जी ने अपना नामांकन दाखिल किया। सँघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि यह लड़ाई मास्टर और माफिया के बीच है। ऋषिकेश से माफियाराज़ तब खत्म होगा, जब मास्टर जी चुनाव जीतेंगे।

सह संयोजक लूशुन टोडरिया में कहा है कि एक तरफ उत्तराखंड की संस्कृति के प्रतीक मास्टर जी खड़े हैं, वहीं दूसरी तरफ माफियातंत्र खड़ा है। जनता को तय करना है कि उसे किस तरफ खड़ा होना है।

यह भी पढ़ें : चौथा टेस्ट मैच : भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई करारी हार, टीम इंडिया के आखिरी सात खिलाड़ी 34 रन बनाकर आउट हुए

Next Post

बदलाव : नए साल पहले दिन हुए बड़े बदलाव, जानिए आज से कौन-कौन से नए नियम लागू हो गए, जानना है जरूरी

बदलाव : नए साल पहले दिन हुए बड़े बदलाव, जानिए आज से कौन-कौन से नए नियम लागू हो गए, जानना है जरूरी मुख्यधारा डेस्क महीने की पहली तारीख कुछ ना कुछ बदलाव लेकर आती है। जब पूरा साल बदलता है […]
a

यह भी पढ़े