Header banner

अच्छी खबर : उज्जवला सिलेंडर के साथ आम उपभोक्ताओं को भी मिलेगी सस्ती रसोई गैस (cooking gas), केंद्र ने दूर किया कन्फ्यूजन

admin
IMG 20230829 WA0079

अच्छी खबर : उज्जवला सिलेंडर के साथ आम उपभोक्ताओं को भी मिलेगी सस्ती रसोई गैस (cooking gas), केंद्र ने दूर किया कन्फ्यूजन

सभी एलपीजी ग्राहकों को मिलेगा लाभ, जानिए किसे कितनी मिलेगी राहत

मुख्यधारा डेस्क

राजधानी दिल्ली में आज मोदी सरकार की कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में केंद्र सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए रसोई गैस के दाम सस्ते कर दिए। शुरुआत में जब यह खबर आई थी तब लोगों में कंफ्यूजन थी कि यह गैस के दाम केवल उज्जवला गैस योजना में काम किए गए हैं या आम उपभोक्ताओं को भी राहत दी गई है।

कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इसे स्पष्ट कहा कि एलपीजी गैस सिलेंडर के सभी उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।

यह भी पढें: Earthquake in Uttarakhand: उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, इतनी थी तीव्रता

‌मोदी सरकार ने सभी उपभोक्ताओं के लिए रसोई गैस के दामों में 200 रुपये की कटौती की है। वहीं उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए 400 रुपये की कटौती की गई है। इससे 33 करोड़ परिवारों को फायदा होगा।

अभी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1100 रुपये के करीब हैं, लेकिन अब यह आम उपभोक्ताओं के लिए 900 के करीब हो जायेगा। नई कीमत 30 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन से लागू होगी।

बता दें कि पेट्रोलियम कंपनियों की पिछले कुछ महीनो में काफी अच्छी कमाई हुई है और इससे पूरा घटा भी मुनाफे में तब्दील हो गया है। मोदी सरकार ने अब आम लोगों को गैस सिलेंडर का दाम कम कर यह तोहफा दिया है।

बता दें कि उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले सभी लाभार्थियों को सरकार की ओर से 200 रुपये की छूट पहले से दी जा रही थी जो अब बढ़कर 400 रुपये हो गई है।

नई दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत फिलहाल 1,103 रुपये है जो कल यानी बुधवार से कम होकर 903 रुपये हो जाएगी।

वहीं मुंबई में फिलहाल एलपीजी की कीमत 1,102 रुपये है जो कल घटकर 902 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए, प्रति सिलेंडर 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी के बाद कीमत 703 रुपये होगी।

सरकार के इस निर्णय की घोषणा करते हुए, सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य परिवारों को राहत प्रदान करना है।

केंद्रीय कैबिनेट के इस फैसले का लाभ सभी घरेलू गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को मिलेगा। सरकार के इस फैसले का फायदा 33 करोड़ उपभोक्ताओं को मिलेगा। देशभर के सभी एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए दाम 200 रुपये कम हो जाएंगे।

यह भी पढें : पहाड़ों (mountains) में क्यों हो रही है भारी बारिश?

उज्ज्वला स्कीम के तहत पहले से मिल रही 200 सब्सिडी क्या मिलती रहेगी?

उज्ज्वला स्कीम के तहत पहले से मिल रही 200 रुपये की सब्सिडी मिलती रहेगी। पहले से मिल रही सब्सिडी के अलावा इस स्कीम के सभी उपभोक्ताओं को 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कैबिनेट के इस फैसले के बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को कुल 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। आपको बता दें कि उज्ज्वला योजना के तहत देशभर में 9 करोड़ 60 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन दिया गया है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के खाते में 400 रुपये आएंगे। यानी उन्हें सिलेंडर 703 रुपये का पड़ेगा। यानी उज्ज्वला कस्टमर्स के लिए 400 रुपये की सब्सिडी और अन्य ग्राहकों के लिए 200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।

कब से मिलेगी 200 रुपये की ये सब्सिडी

200 रुपये की सब्सिडी आज से ही लागू कर दी गई है। सरकार के इस फैसले का बाद दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये से घटकर 903 रुपये पर जा जाएगी।

केंद्र सरकार ने 200 रुपये की सब्सिडी सिर्फ घरेलू गैस सिलेंडर पर मिलेगी। कमर्शियल सिलेंडर पर फिलहाल ये छूट नहीं मिलेगी। गैस सिलेंडर में हुए रेट के बदलाव के बाद नए रेट के बारे में आप खुद चेक कर सकते हैं। आप https://iocl.com/ पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Next Post

ब्रेकिंग: बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का मुख्यमंत्री धामी ने किया निरीक्षण

ब्रेकिंग: बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का मुख्यमंत्री धामी ने किया निरीक्षण देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को भारी वर्षा के दौरान बाजपुर में लेबड़ा नदी से हुये नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों व गणमान्य व्यक्तियों से बाढ़ से […]
IMG 20230829 WA0081

यह भी पढ़े