Header banner

राष्ट्रीय महिला शक्ति वंदन के तहत चमोली में आयोजित हुई महिला मैराथऩ (Women’s marathon)

admin
c 1 7

राष्ट्रीय महिला शक्ति वंदन के तहत चमोली में आयोजित हुई महिला मैराथऩ (Women’s marathon)

मैराथन विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ मतदान करने की दिलाई शपथ।

चमोली / मुख्यधारा

राष्ट्रीय महिला शक्ति वंदन के तहत खेल विभाग के तत्वाधान में महिलाओं की स्पोट्स स्टेडियम गोपेश्वर से घिघंराण मोटर मार्ग पर जीरो बैण्ड तक दो किलोमीटर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ में युवा कल्याण, होम गार्ड, खेल विभाग, पुलिस की महिला कार्मिकों और पीजी कालेज गोेपेश्वर की बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक आनंद सिंह और महिला मोर्चा अध्यक्ष डॉ0 हिमानी वैष्णव ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया।

c 1 6

महिला शक्ति वन्दन मैराथन में 180 महिला एवं बालिकाएं शामिल हुई। पीजी कॉलेज गोपेश्वर की दीया व ऊषा बिष्ट ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय, होमगार्ड चमोली से निकिता ने तृतीय, पीजी कॉलेज गोपेश्वर से सावित्री व बबीता ने क्रमशः चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त किया। लॉटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार होमगार्ड की रेखा देवी, युवा कल्याण विभाग की शकुन्तला देवी, पीजी कॉलेज गोपेश्वर की चन्द्रकला, रश्मि व मीनाक्षी ने प्राप्त किया। महिला मोर्चा अध्यक्ष डॉ हिमानी वैष्णव एवं संयोजक चन्द्रकला तिवाड़ी ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। इस दौरान आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों, अधिकारी/कर्मचारियों, प्रतियोगिता के निर्णायकों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई।

यह भी पढें : भ्रूण हत्या (feticide) जैसे जघन्य अपराध करने वालों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई

इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी आनन्द सिंह नयाल, दिगम्बर उनियाल टीएसआई पुलिस विभाग, प्रभारी जिला कमांडेंट होमगार्ड दीपक कुमार भट्ट, लता झिंक्वाण प्रभारी प्रधानाचार्य जीजीएचएस नैग्वाड, बीओ पीआरडी दीपक बिष्ट, आदर्श पंत, राजदीप पंत, खेल विभाग के सी0ए0ओ0 वी0एस0 चौधरी, एन0एस0 नेगी, राजपाल सिंह, उत्तम सिंह, देवेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, लखपत सिंह शिक्षा विभाग से सी0ए0 ओ0 शंकर सिंह, कुंवर सिंह रावत जीआईसी गोपेश्वर एवं विभिन्न संस्थाओं के टीम प्रभारी सहित निर्णायक के0सी0 पंत, हरेन्द्र सिंह कुंवर, रमेश पंखोली, लता झिंक्वाण, सुनीता कठैत, रश्मि विष्ट, हेमा नयाल, संगीता नेगी, राहुल राणा मौजूद थे। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन के0सी0 पन्त द्वारा किया गया।

यह भी पढें : सीएम धामी ने राजभवन में राज्यपाल से भेंट कर वसंतोत्सव की दी शुभकामना

जनपद चमोली से महिला मोर्चा से जिला उपाध्यक्ष प्रियंका विष्ट, एनजीओ प्रकोष्ठ संयोजक नन्दी राणा, महामंत्री ज्योति मैठाणी, नगर मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मी बिष्ट, नगर महामंत्री भारती रावत, उपाध्यक्ष नगर मण्डल मीना रावत, सोशल मीडिया शांति पंवार, उपाध्यक्ष नगर मंडल कला पाठक एवं महेन्द्र सिंह राणा नगर मण्डल अध्यक्ष गोपेश्वर, गोविन्द सिंह बजवाल, किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Next Post

उपद्रवियों से होगी सार्वजनिक संपत्ति (Public Property) के नुकसान की भरपाई

उपद्रवियों से होगी सार्वजनिक संपत्ति (Public Property) के नुकसान की भरपाई क्लेम ट्रिब्यूनल करेगा नुकसान का आंकलन, राज्य सरकार ने कानून बनाने को प्रदान की मंजूरी देहरादून / मुख्यधारा उपद्रव फैलाने वालों पर शिकंजा कसने की दिशा में उत्तराखण्ड सरकार […]
puskar singh dhami 1 1

यह भी पढ़े