ग्राफिक एरा में वैज्ञानिक और साहित्यिक सत्यों पर कार्यशाला

admin
gra

ग्राफिक एरा में वैज्ञानिक और साहित्यिक सत्यों पर कार्यशाला

देहरादून/मुख्यधारा 

अमेरिका की इलिनोइस स्टेट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक प्रो. जे. स्काॅट जार्डन ने वैज्ञानिक और साहित्यिक सत्यों से जुड़े विभिन्न विषयों पर जानकारी दी।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में वैज्ञानिक और साहित्यिक सत्य वास्तव में एक दूसरे से भिन्न है विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रो. जार्डन ने छात्र-छात्राओं से कहा कि वैज्ञानिक सत्य और साहित्यिक सत्य दोनों अलग-अलग तरह से सच्चाई को समझाने की कोशिश करते हैं। जहां वैज्ञानिक सत्य आकृति और अनुभविक प्रमाणों पर आधारित होता है वहीं दूसरी ओर साहित्यिक सत्य व्यक्तिगत अनुभवों और व्याख्याओं पर आधारित है। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक और साहित्यिक सत्य कभी-कभी एक दूसरे के विपरित होते हैं लेकिन यह अभाषी संघर्ष उनके उद्देश्यों और ज्ञान वैज्ञानिक आधारों में अंतरो का परिणाम होता है। प्रो. जार्डन ने स्लाइड्स के जरिए विभिन्न थ्योरिज पर भी प्रकाश डाला। कार्यशाला में शारदा यूनिवर्सिटी की डा. गुरप्यारी भटनागर भी शामिल र्हुइं।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड आपदा : हादसे के समय सभी मजदूर कंटेनर हाउस में थे, उसी दौरान बर्फ का बड़ा हिस्सा आ गिरा, चार की मौत, पांच की तलाश जारी

कार्यशाला का आयोजन डिपार्टमेण्ट आफ इंग्लिश ने किया। कार्यशाला में इंग्लिश डिपार्टमेण्अ की एचओडी डा. रूपिन्दर कौर, मीडिया एण्ड माॅस कम्यूनिकेशन की एचओडी डा. ताहा सिद्धकी, डा. विपिन कुमार, हिमांशु नेगी और इंग्लिश डिपार्टमेण्ट के साथ ही माॅस कम्यूनिकेशन और फाइन आट्र्स के छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।

Next Post

आईआईएससी के ओपनहैक- 25 का खिताब जीता, देशभर में चमके ग्राफिक एरा के छात्र

आईआईएससी के ओपनहैक- 25 का खिताब जीता, देशभर में चमके ग्राफिक एरा के छात्र देहरादून/मुख्यधारा आईआईएससी, बंगलुरु के तकनीकी मुकाबलों में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं छा गए। दिमागी तरंगे पढ़कर रिएक्ट करने वाला चैट बॉट बनाकर ग्राफिक एरा […]
g 1 3

यह भी पढ़े