यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्रवासियों से की अपील: इस तरह के षड्यंत्रों से न हों विचलित : शैलेंद्र रावत (shailendra rawat)
मुख्यधारा यमकेश्वर
मतदान से पूर्व यमकेश्वर से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र रावत (shailendra rawat) के खिलाफ बड़ी साजिश हो गई है। चुनाव हारने के डर से घबराये विपक्षियों की साजिश के तहत उन पर एक महिला ने आपत्तिजनक आरोप लगाते हुए एक कथित वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया है, जिसके विरोध में शैलेंद्र रावत ने कोटद्वार थाने में इसकी तहरीर दी है।
https://youtu.be/sn-Nwdzy1Xo
मतदान से एक दिन पूर्व हुई साजिश के विरोध में शैलेंद्र रावत (shailendra rawat) ने महिला के खिलाफ एक वीडियो संदेश जारी किया है। शैलेंद्र रावत ने कहा कि मेरे संज्ञान में आया है कि एक महिला ने मेरे चरित्र पर उंगली उठाई है। शैलेंद्र रावत ने उक्त महिला को चुनौती देते हुए कहा कि यदि उनके साथ कोई दुर्व्यवहार हुआ था तो आप 4 वर्षों से चुप क्यों बैठी हुई थी?
शैलेंद्र रावत (shailendra rawat) ने सवाल उठाते हुए कहा कि अपने चेहरे पर नकाब डालकर शैलेंद्र रावत की फोटो लगाकर आपकी मंशा जगजाहिर होती है। उन्होंने कहा कि पहले तो आप अपने चेहरे से नकाब हटाइए। उन्होंने कहा कि कल मेरा मतदान होना है और मुझे बदनाम करने की नियत से ऐसा किया गया है। आप क्यों नहीं कानूनी कारवाही के लिए पुलिस के दरवाजे पर जाती हो। उन्होंने कहा कि मेरी फोटो के साथ महिला ने नकाब पहनकल वीडियो जारी किया है। यह हार के डर से विपक्षियों की मेरे खिलाफ बड़ा षड्यंत्र किया गया है।
उन्होंने कहा कि मैं इसकी जांच कराकर उक्त महिला के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंगा। उन्होंने कहा कि मेरा राजनीतिक भविष्य दांव पर है। 14 फरवरी को मतदान होना है। यम्केश्वर की जनता ने मेरा भविष्य तय करना है। शैलेंद्र ने महिला को चुनौती देते हुए कहा कि अपना नकाब हटा कर पुलिस के पास कानूनी कार्यवाही के लिए आगे जाएं, जिससे जनता के सामने सच आ सके। आप अपना नकाब हटा दें, ताकि समाज को भी पता चल सके कि आप कौन सी महिला हैं, आपका क्या नाम है, कहां की रहने वाली हैं। आपका भी तो सारा विवरण आना चाहिए।
शैलेंद्र रावत (shailendra rawat) ने कहा कि यम्केश्वर की जनता जागरूक और समझदार है, वह सब षड्यंत्र जानती हैं। उन्होंने कहा कि मैं पूर्व में दुगड्डा ब्लॉक का प्रमुख भी रहा, कोटद्वार में भी विधायक के रुप में 5 साल काम किया, लेकिन कोटद्वार की जनता भी कभी उन पर कोई उंगली नहीं उठा पाई। यम्केश्वर में भी मैं 2017 से हूं। यहां भी कोई मेरे चरित्र पर सवाल नहीं उठा पाया।
शैलेंद्र रावत (shailendra rawat) ने चुनौती देते हुए कहा कि अभी भी 19 घंटे का समय शेष है, जनता ने अपने मत के द्वारा मुझे उत्तराखंड की विधानसभा में भेजना है। यदि आपके साथ अन्याय हुआ है तो आप मेरे खिलाफ पुलिस के पास जाएं और यदि आप सिद्ध कर देंगे तो मैं राजनीति के मैदान से पीछे हट जाऊंगा।
उन्होंने कहा कि हार के डर से विपक्षी बौखला गए हैं और मेरे खिलाफ इतनी बड़ी साजिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मात्र एक षड्यंत्र है। उन्होंने कहा कि शैलेंद्र रावत (shailendra rawat) ने यमकेश्वर विधानसभा में जो काम किए हैं, उसको देखते हुए यम्केश्वर की जनता इस बार पूर्ण बहुमत के साथ उन्हें विधानसभा भेजने जा रही है।
शैलेंद्र रावत (shailendra rawat) ने कहा कि इस बार कांग्रेस की स्थिति बेहद मजबूत है। उन्होंने क्षेत्रवसियों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह वह के षडयंत्रों से वे बिल्कुल भी विचलित न हों और यमकेश्वर के विकास के लिए उनके पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करें।
इस संबंध में शैलेंद्र रावत (shailendra rawat) ने कोटद्वार थाने में उक्त महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए षड्यंत्र करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।