Header banner

येलो अलर्ट : उत्तराखंड में फिर बिगड़ा मौसम, देहरादून समेत पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी के बाद बढ़ी ठंड

admin
u 1 2

येलो अलर्ट : उत्तराखंड में फिर बिगड़ा मौसम, देहरादून समेत पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी के बाद बढ़ी ठंड

मुख्यधारा डेस्क

पिछले एक सप्ताह से उत्तराखंड में बादलों ने खूब भिगोया है। दो दिनों तक राजधानी देहरादून में मौसम सामान्य रहा। मंगलवार शाम से एक बार फिर राज्य में बारिश होने के बाद तापमान और गिर गया। देहरादून में सुबह से ही काले घने बादल छाए हुए हैं और रिमझिम बारिश का दौर जारी है।

वहीं, पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवं तेज दौर बारिश के होने की संभावना है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के पहाड़ी जिलों में अनेक जगहों एवं मैदानी इलाकों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद पुलिस-प्रशासन भी सतर्क हो गया है। संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

यह भी पढ़ें : श्री बदरीनाथ धाम : श्राद्ध पक्ष शुरू होते ही बदरीनाथ स्थित ब्रह्म कपाल में पितृ श्राद्ध को पहुंचे श्रद्धालु

उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग एवं चमोली जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उत्तराखंड के मुनस्यारी में ताजा हिमपात हुआ है। पिछले एक सप्ताह से मुनस्यारी की ऊंची चोटियों में हिमपात हो रहा है। सितंबर महीने में ही चार हजार फिट की ऊंचाई तक बर्फ आ गई है। बुधवार को पंचाचूली पर्वत का तल भी बर्फ से ढक गया। आमतौर पर इस क्षेत्र में नवंबर के पहले सप्ताह में बर्फबारी होती है। बर्फबारी से मुख्यालय में ठंड बढ़ गई है।

मसूरी में मंगलवार शाम को हुई बारिश के दौरान मसूरी देहरादून हाईवे के कोल्हूखेत के नीचे पानी वाले बैण्ड के समीप पहाड़ी से भूस्खलन होने से सड़क पर मलबा व बोल्डर जमा हो गया जिससे यातायात बाधित हो गया और लगभग एक घंटे यातायात बंद रहा। लोनिवि द्वारा जेसीबी के माध्यम से मलवा हटाये जाने पर यातायात फिर से चालू हो सका। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी। पहाड़ी से मलवा गिरने का खतरा अभी भी बना हुआ है।

यह भी पढ़ें : स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में स्वच्छता मित्रों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 295 लोगों ने कराई जांच

Next Post

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने हल्द्वानी निवासी शिवानी नेगी के सेना में लेफ्टिनेन्ट बनने पर दी बधाई

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने हल्द्वानी निवासी शिवानी नेगी के सेना में लेफ्टिनेन्ट बनने पर दी बधाई देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने हल्द्वानी जिला नैनीताल निवासी शिवानी नेगी सेना में लेफ्टिनेन्ट बनने पर बधाई […]
c 1 12

यह भी पढ़े