यूकेएसएसएससी (UKSSSC) की परीक्षाओं में युवाओं को उम्र और शुल्क में मिलेगी छूट, एक बार मिलेगा लाभ
देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा समूह ग की विभिन्न परीक्षाओं के लिए पूर्व में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को उम्र के साथ ही परीक्षा शुल्क में भी छूट मिलेगी।
यूकेएसएसएससी(UKSSSC) में परीक्षा के लिए पहले आवेदन कर चुके युवाओं को अधिकतम आयु सीमा और शुल्क में राहत दी गई है। उन्हें राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से होने वाली इन परीक्षाओं के लिए शुल्क नहीं देना होगा। साथ में अधिकतम आयु सीमा पूरी कर चुके अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने का एक बार मौका दिया जाएगा।
कार्मिक सचिव शैलेश बगोली की ओर से शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया कि राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से कराई जाने वाली इन भर्ती परीक्षाओं में यूकेएसएसएससी(UKSSSC) में आवेदन करने वाले कई अभ्यर्थी निर्धारित आयु सीमा पूरी कर चुके होंगे।
इन पदों के लिए एक बार होने वाली राज्य लोक सेवा आयोग से प्रकाशित होने वाली विज्ञप्ति में एक बार ही यह लाभ मिलेगा। इसके बाद होने वाली भर्ती परीक्षाओं में दोबारा यह लाभ नहीं दिया जाएगा। वहीं दिव्यांगजनों को मिलने वाले 4 प्रतिशत आरक्षण को लेकर भी शासन ने आदेश जारी कर दिया है।