ब्रेकिंग: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर(Twitter) की कमान महिला सीईओ संभालेंगी, एलन मस्क ने किया एलान - Mukhyadhara

ब्रेकिंग: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर(Twitter) की कमान महिला सीईओ संभालेंगी, एलन मस्क ने किया एलान

admin
breaking 1 7

ब्रेकिंग: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर(Twitter) की कमान महिला सीईओ संभालेंगी, एलन मस्क ने किया एलान

मुख्यधारा डेस्क

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टि्वटर को अब नया सीईओ मिल गया है। मौजूदा सीईओ एलन मस्क ने गुरुवार देर रात ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी।

एलन मस्क ने बताया कि उन्होंने एक महिला को कंपनी का नया सीईओ चुना है। वे अगले 6 हफ्तों में कंपनी से जुड़ जाएंगी। मस्क ट्विटर के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर होंगे। वो लंबे समय से ट्विटर के लिए नए सीईओ की तलाश में थे।

59 साल की लिंडा एनबीसी यूनिवर्सल मीडिया एलएलसी में ग्लोबल ऐडवर्टाइजिंग एंड पार्टनरशिप्स की चेयरमैन हैं। वे लीनियर, डिजिटल, स्ट्रीमिंग, समेत सभी एडवर्टाइजिंग बिजनेस संभालती हैं।

यह भी पढें : Uttarakhand: उपनल (UPNL) कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, ये आदेश हुआ जारी

2011 में एनबीसी यूनिवर्सल मीडिया से जुड़ने के बाद उन्होंने कंपनी के लिए वन प्लेटफॉर्म क्रिएट किया था। एपल, गूगल जैसे ब्रांड्स के साथ कॉमर्शियल पार्टनरशिप में उनकी एक्पर्टीज है।

वैराइटी, फॉर्च्यून, फोर्ब्स जैसे कई पब्लिकेशन उन्हें प्रभावशाली और शक्तिशाली महिला चुन चुके हैं।पिछले साल ट्विटर खरीदते ही मस्क ने सबसे पहले सीईओ पद से पराग अग्रवाल को हटाया था। वो भारतीय मूल के हैं और आईआईटी मुंबई से पढ़ाई की थी। उनके अलावा ऑफिसर्स- चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नेड सहगल और लीगल अफेयर्स एंड पॉलिसी चीफ विजया गड्डे को भी मस्क ने नौकरी से निकाल दिया था।

यह भी पढें : द्वारीखाल: ग्राम सैणा में भगवान पशुपतिनाथ मन्दिर एवं शहीद विपिन रावत (Vipin Rawat) की प्रतिमा के लिए भूमि पूजन

ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क, जिन्होंने ट्विटर के सीईओ के रूप में तब पदभार संभाला, जब उन्होंने अक्टूबर में कंपनी की 44 अरब डॉलर की खरीद पूरी की। उन्‍होंने दिसंबर में कहा था कि जैसे ही कोई नया शख्‍स मिल जाता है, वह सीईओ का पद जल्‍द छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि इसके बाद वे ट्विटर की सॉफ्टवेयर और सर्वर टीम चलाएंगे।

Next Post

CBSE Result: सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट घोषित किया, 87.33% विद्यार्थी हुए पास, पासिंग और प्रतिशत में त्रिवेंद्रम ने मारी बाजी

CBSE Result: सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट घोषित किया, 87.33% विद्यार्थी हुए पास, पासिंग और प्रतिशत में त्रिवेंद्रम ने मारी बाजी मुख्यधारा डेस्क सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने शुक्रवार को रिजल्ट जारी […]
cbsc 1

यह भी पढ़े