गुड न्यूज : ट्राइफेड ने किया जनजातीय उत्पादों के विपणन को चमोली, अल्मोड़ा और उत्तरकाशी जिलों का चयन - Mukhyadhara

गुड न्यूज : ट्राइफेड ने किया जनजातीय उत्पादों के विपणन को चमोली, अल्मोड़ा और उत्तरकाशी जिलों का चयन

admin
DSC 0434

चमोली। भारतीय जनजातीय वाणिज्य विपणन संघ (ट्राइफेड) जनजातीय समुदाय से संबधित वाणिज्य को बढ़ावा देने और उनकी आजीविका संवर्धन के लिए एक समग्र डिजिटल अभियान शुरू किया है। इसके तहत गांवों में रहने वाले जनजातीय उत्पादकों तथा कारीगरों को अंतराष्ट्रीय मानक के ई-मंच के जरिए राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय बाजार से जोड़़ा जाएगा। ट्राइफेड ने उत्पादों के विपणन के लिए पूरे देश में कुछ ही जिलों का चयन किया है जिसमें चमोली जनपद भी शामिल है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने क्लेक्ट्रेट सभागार में आजीविका से जुड़े सभी रेखीय विभागों की बैठक लेते हुए जनपद के स्थानीय उत्पादों की अच्छी पैंकेजिंग, लेवलिंग तथा उत्पादों को ट्राइफेड के जरिए ई-मार्केट से जोडऩे हेतु तैयार करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के काश्तकारों की आजीविका संवर्धन के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। स्थानीय उत्पादकों के उत्पाद सीधे ई-मार्केट से जुडऩे से जहां जनपद के लोकल उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान मिलेगी, वहीं उत्पादकों को भी इसका सीधा फायदा होगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि ट्राइफेड ने जनजातीय उत्पादों के विपणन के लिए चमोली, अल्मोड़ा और उत्तरकाशी जिलों का ही चयन किया है जिससे यहॉ के उत्पादकों और कारीगरों को अच्छा फायदा मिल सकता है। उन्होंने कृषि, उद्यान, उद्योग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना से जुड़े उन्नतशील किसान समुदायों एवं काश्तकारों के उत्पादों को सीधे ट्राइफेड के जरिए ई-मार्केट से जोडऩे हेतु तैयार करने के निर्देश दिए। उत्पादों की अच्छी पैकेजिंग व लेवलिंग करने के साथ साथ स्थानीय उत्पादों की बारे में भी जानकारी दी जाए। ताकि राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थानीय उत्पाद खरीदने वालों को यहां के उत्पादों की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी मिल सके।
इस दौरान जिलाधिकारी ने लाइवलीहुड से जुड़े विभागों द्वारा तैयार किए जा रहे प्रोडेक्ट का परीक्षण भी किया। ट्राइफेट को पहले चरण में जनपद के स्थानीय उत्पादों में शॉल, पंखी, मफलर, कोट, दालें, पहाडी राइस, मडुंवा के बिस्कुट, चैलाई, भंगजीरा, वन तुलसी, जम्बू फरण, जूस इत्यादि सामग्री को अच्छी पैकेजिंग व लेवलिंग के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे, एसडीएम अनिल चन्यिाल, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक डा. एमएस सजवाण, एपीडी सुमन बिष्ट, मुख्य कृषि अधिकारी राम कुमार दोहरे, मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह, आईएलएसपी के प्रबंधक प्रतीम भट्ट आदि उपस्थित थे।

DSC 0432

Next Post

स्वतंत्रता दिवस पर भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में ध्वजारोहण करेंगे सीएम

चमोली। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत इस बार गैरसैंण भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में ध्वजारोहण करेंगे। अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री 15 अगस्त को प्रात: 11 बजे हैलीकाप्टर द्वारा देहरादून से प्रस्थान कर 11:45 बजे […]
tsr

यह भी पढ़े