भारतीय जनता पार्टी की सरकार में महिलाओं का बढ़ा है सम्मान : ऋतु खंडूरी - Mukhyadhara

भारतीय जनता पार्टी की सरकार में महिलाओं का बढ़ा है सम्मान : ऋतु खंडूरी

admin
ritu 2

द्वारीखाल/मुख्यधारा

द्वारीखाल विकासखण्ड के गुमखाल मे भारतीय जनता पार्टी का बूथ कार्यकर्ता सम्मलेन एवं दीपावली मिलन कार्यक्रम हुआ, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत,यमकेश्वर की विधायक ऋतु खण्डूड़ी भूषण,महावीर प्रसाद कुकरेती, व भाजपा के कर्ताओ ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर यमकेश्वर विधानसभा में साढे 4 सालो में हुए विकास कार्यो की पुस्तिका का विमोचन पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत,विधायक ऋतु खण्डूड़ी भूषण ,राज्य मंत्री महावीर प्रसाद कुकरेती ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पिछले 4.50 सालो में यंमकेश्वर विधानसभा में स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पेयजल सहित हर छेत्र में कार्य हुआ है , आज यंमकेश्वर विधानसभा में 360 किमोलीटर से अधिक सड़को का कार्य हुआ है यह अपने आप मे एक ऐतिहासिक कार्य है स्वास्थ्य के छेत्र में यंमकेश्वर सहित पूरे राज्य में कोविड के दौरान बहुत कार्य हुए है आज हर हॉस्पिटल में दवाइयां ओर डॉक्टर्स उपलब्ध है।

ritu 1

इस अवसर पर यमकेश्वर विधयाक ने कहा कि आज मोदी सरकार में महिलावो का सम्मान बड़ा है आज मोदी ने महिलावो को सौचालय, गैस सिलेंडर,जनधन अकाउंट देकर महिलाओं को सम्मान दिया है।

वह लगातार यंमकेश्वर विधानसभा में विकास कार्यो को पूरा करने के लिए प्रयासरत रहती है पिछले 4.50 सालो में उनके द्वारा पूरे यंमकेश्वर विधानसभा में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य ,शिक्षा, पेयजल के लिए अनगिनत कार्य किये है आज पूरे यंमकेश्वर विधानसभा में 360 किलोमीटर से अधिक की सड़क का निर्माण कार्य किया गया है, द्वारीखाल मंडल के अंतर्गत लोकनिर्माण विभाग के द्वारा घटटूघाट से गुमखाल तक सड़क का पुनर्निर्माण गढ़मोला सड़क निर्माण,सिलोगी से कडथि घनसाली सड़क निर्माण जोली से स्यालना सड़क निर्माण, मजोखि ,मस्तखाल, सुराढ़ी सड़क निर्माण और भी बहुत सड़क उनके द्वारा बनवाई गई।

ritu 4

द्वारीखाल मंडल में पेयजल योजना में भैरव गढ़ी पंपिंग योजना, खण्डूड़ी पेयजल पंपिंग योजना से आज सैकड़ों घरों में पेयजल की सुविधा उपलब्ध हुई है द्वारीखाल विकासखंड में 21 विद्यालय में फर्नीचर की व्यवस्था और इसके साथ ही स्वास्थ्य छेत्र में चेलुसैन में ऑक्सीजन प्लांट, एक्स रे मशीन,पैथलॉजी लैब ,6 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दो अटल उत्कृष्ट विद्यालय ओर चेलुशैण में गैस एजेंसी खोली गई स्वास्थ्य के छेत्र में आज यंमकेश्वर विधानसभा के हर हॉस्पिटल मै दवाइयां ओर डॉक्टर्ड उपलब्ध है, सभी हॉस्पिटल मै ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर उपलब्ध है।

आज उज्जवला योजना के तहत आज मेरी विधानसभा में 1000 से अधिक परिवारों को उज्जवला योजना तहत गेस कनेक्शम मिल चुका है, अटल आयुष्मान कार्ड से आज यंमकेश्वर विधानसभा के हजारो परिवार स्वास्थ्य लाभ ले रहे है, यंमकेश्वर विधानसभा के कई गांव में सोलर लाइट की व्यवस्था की गई।

ritu 3

आज यंमकेश्वर विधानसभा में 100% कोविड टीकाकरन हो चुका है और वह लगातार अपनी जनता के साथ खड़ी है
कोविड के दौरान भाजपा संगठन ने मास्क, सेनिटाइजर, राशन, दवाइयां जनता को उपलब्ध करवाई गई, ओर जब जनता को सबसे ज्यादा जरूरत थी तब भाजपा का कार्यकर्ता जनता के साथ था।

इस अवसर पर , द्वारीखाल के गुमखाल में दीपावली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, विधायक यमकेश्वर  ऋतु खंडुडी,राज्य मंत्री महावीर प्रसाद कुकरेती, मण्डल विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र रावत, विधानसभा विस्तारक डॉ मनवीर बघाना अध्यक्ष अर्जुन कण्डारी ज्येष्ठ प्रमुख नीलम नैथानी, कनिष्ठ प्रमुख रविन्द्र रावत महामंत्री नरेश नैथानी उपाध्यक्ष अजीत भंडारी, विधायक प्रतिनिधि गौरव सुयाल, बीरबल रिंगोड़ी, दीपक बिष्ट, विक्रम बिष्ट, विक्रम रौथाण, नीरज कुकरेती,चंडी प्रसाद कुकरेती, प्रीतम राणा, सुरजीत राणा, रेनु उनियाल, विनोद जुगलान, शोभा नैथानी, सुरेंद्र आर्य, रमेश गौड़ , बिजेंद्र बिष्ठ, अश्वनी गुप्ता आदि लोग मौजूद थे।

Next Post

कोविड-19 संक्रमण से मृतक व्यक्तियों को राज्य आपदा के तरह से 50,000.00 रू0 की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश

अल्मोड़ा/मुख्यधारा जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के दृष्टिगत कोविड-19 संक्रमण से मृतक व्यक्तियों के विधिक वारिसजनों को राज्य आपदा मोचन निधि की संशोधित मदों एवं सहायता मापदण्डों के […]
indian ruppes

यह भी पढ़े