पौड़ी गढ़वाल।
अब कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्र-छात्राओं को फोर्टिफाइड मीठा सुगंधित दूध(milk) मिलेगा। इस संबंध में प्र० जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा०शि०) / पौड़ी गढ़वाल ने आदेश जारी किया है।
आदेश के अनुसार कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्र-छात्राओं को फोर्टिफाइड मीठा सुगंधित दूध (milk) देने को लेकर राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा जानकारी दी गई कि राज्य सरकार की मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के अन्तर्गत पी०एम० पोषण योजना में राजकीय विद्यालय, राजकीय सहायता प्राप्त विद्यालय, स्थानीय निकाय विशेष प्रशिक्षण केन्द्र तथा मदरसों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के पोषण स्तर में सुधार हेतु उत्तराखण्ड डेरी फेडरेशन लिमिटेड के माध्यम से फोर्टिफाइड मीठा सुगन्धित दुग्ध चूर्ण (Fortified Skimmed Milk) दिये जाने का निर्णय लिया गया है।
इसी क्रम में उत्तराखण्ड डेरी फेडरेशन लिमिटेड द्वारा जनपदों के संकुल केन्द्रों तक निर्धारित मात्रा यथा 1 किलाग्राम एव 1/2 किलोग्राम के दुग्ध पैकेट विद्यालयों में पंजीकृत छात्रों के अनुसार दिये जाने की कार्यवाही गतिमान की गई है। साथ ही सम्बन्धित संस्था द्वारा दुग्ध(milk) के उपभोग यथा रख-रखाव हेतु उपकरण एवं आवश्यक दिशा-निर्देश भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं, संकुल स्तर से विद्यालयों को दूध वितरित किया जायेगा।
आदेश के अनुपालन में निर्देश दिए गए हैं कि योजना के सफल कियान्वयन हेतु उत्तराखण्ड शासन के शासनादेश सं०-634 दिनांक 08 नवम्बर, 2019 एवं इस कार्यालय द्वारा पूर्व में उपलब्ध कराये गये निर्देशों का अनुपालन करते हुए दूध(milk) वितरण में सम्बन्धी संस्था को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करते हुए अपने स्तर से योजना की समीक्षा करना सुनिश्चित करें।
यह भी पढें: उत्तराखंड: सुरा प्रेमियों के एटीएम पर भी लगने लगी (over rate) की सेंध!